6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

indirira gandhi canal closer : अभी 11 दिन तक प्यास बुझाएगा पोंडिंग का पानी

इंदिरा गांधी नहरबंदी के चलते पोंडिंग सिस्टम से जमा पानी से शहर की अब 11 दिन तक प्यास बुझाई जा सकती है। इसके बाद कायलाना-तख्तसागर तथा सुरपुरा बांध में 15 दिन का पानी संचित है।

less than 1 minute read
Google source verification
indirira gandhi canal closer : अभी 11 दिन तक प्यास बुझाएगा पोंडिंग का पानी

indirira gandhi canal closer : अभी 11 दिन तक प्यास बुझाएगा पोंडिंग का पानी

अभी 11 दिन तक प्यास बुझाएगा पोंडिंग का पानी
इंदिरा गांधी नहर क्लोजर : 26 दिन के पानी का इंतजाम, इस बार पीने के पानी का कोई संकट नहीं

जोधपुर. इंदिरा गांधी नहरबंदी के चलते पोंडिंग सिस्टम से जमा पानी से शहर की अब 11 दिन तक प्यास बुझाई जा सकती है। इसके बाद कायलाना-तख्तसागर तथा सुरपुरा बांध में 15 दिन का पानी संचित है।

जलदाय विभाग के अधिकारियों की चीफ इंजीनियर नीरज माथुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इंदिरा गांधी नहर क्लोजर की समीक्षा की गई। इस बार बेहतर जल प्रबंधन के चलते शहर को पेयजल संकट नहीं झेलना पड़ेगा। अभी 15 दिन नहरबंदी और चलेगी और पीएचईडी के पास शहर के लिए 26 दिन का पानी संचित है।

लबालब जलाशय

कायलाना : 56.55 फीट।तख्तसागर : 63.40 फीट।

कायलाना-तख्तसागर में 341.95 एमसीएफटी पानी।

सुरपुरा में 94.3 एमसीएफटी पानी।नहरबंदी

26 मार्च से 29 मई तक इंदिरा गांधी नहरबंदी।35 दिन आंशिक नहरबंदी।

30 दिन पूर्ण नहरबंदी।

--------------------

इंदिरा गांधी नहर बंदी के दौरान गत वर्ष बढ़े पेयजल संकट से सबक लेते हुए इस बार जल प्रबंधन को बेहतर बनाया गया है। अभी तक ठीकठाक चल रहा है। जोधपुर शहर में पीने के पानी को लेकर इस बार किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।- नीरज माथुर, चीफ इंजीनियर, पीएचईडी