28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के लिए झोंपड़ी में पत्थर के वार से घायल का दम टूटा

- मिल्कमैन कॉलोनी के पास झुग्गी झोंपड़ी में झगड़े खानाबदोश- प्राथमिक उपचार के बाद झोंपड़ी में ही रहने के दौरान मृत्यु, दोनों पड़ोसी फरार

less than 1 minute read
Google source verification
शराब के लिए झोंपड़ी में पत्थर के वार से घायल का दम टूटा

शराब के लिए झोंपड़ी में पत्थर के वार से घायल का दम टूटा

जोधपुर.
शास्त्रीनगर थानान्तर्गत मिल्कमैन कॉलोनी के पास झुग्गी झोंपड़ी में शराब के रुपए के लिए झगड़े के दौरान पत्थर से वार में घायल एक खानाबदोश की हत्या कर दी गई। दम टूटने से पहले ही पड़ोस में रहने वाले दोनों हमलावर फरार हो गए।

थानाधिकारी शेषकरण ने बताया कि मूलत: कोटा में चेतक थानान्तर्गत राजपुरा हाल मिल्कमैन कॉलोनी के पास झुग्गी झोंपड़ी निवासी गिरिराज (३२) पुत्र मांगीलाल राव की हत्या की गई है। झुग्गी झोंपड़ी में ही पड़ोस में रहने वाले कोटा के राजू और मनोज पर हत्या का आरोप लगाया गया है। वारदात के बाद से दोनों आरोपी गायब हैं। मृतक के भाई रणजीत की तरफ से हत्या दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ललाट फटा तो टांके लगा झोंपड़ी में रहने लगा था

पुलिस का कहना है कि मृतक गिरिराज खानाबदोश है और रूप बदल-बदलकर गुजर-बसर कर रहा था। गत १० अक्टूबर को दिन में गिरिराज का पड़ोस की झोंपड़ी में रहने वाले राजू व मनोज से झगड़ा हुआ था। उस दिन मामला शांत हो गया था। ११ अक्टूबर की रात फिर से दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। गिरिराज से मारपीट की गई थी। पत्थर से ललाट पर वार कर दिया गया था। ललाट फट गया था और खून बहने लगा था। पत्नी ने नजदीक के अस्पताल में प्राथमिक उपचार करा टांके लगवा दिए थे। वह फिर से झोंपड़ी में रहने लगा था, मंगलवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने जांच के बाद शव एमडीएम अस्पताल की र्मोरी में रखवा दिया। बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया।