
Innovation: ऐसा ड्रोन जिसे दुश्मन भी नहीं पकड़ पाएगा
जोधपुर. आपने साल 2019 में आई हिंदी मूवी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' देखी होगी। इस फिल्म में Indian Army को गरुड़ पक्षी जैसे दिखने वाले एक ड्रोन की मदद से पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आंतकी ठिकानों को नैस्तनाबूद करते हुए दिखाया गया था। फिल्म में दिखाए गए Bird Drone जैसा ही विशेष ड्रोन जोधपुर में विकसित किया जा रहा है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,जोधपुर (IIT-J) इस बर्ड ड्रोन पर अनुसंधान कर रही है। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। एकदम पक्षी की तरह दिखने वाला यह ड्रोन फ्लेपिंग विंग की मदद से उड़ान भरता है। ड्रोन बनाने में विशेष टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
आइआइटी-जोधपुर का मैकेनिकल विभाग ड्रोन टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। विभाग ने विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए हेलीकॉप्टर ड्रोन बनाए हैं। अब पूरा फोकस Bird Drone पर है। बर्ड ड्रोन के कुछ उपकरण स्थानीय स्तर पर जुटाए गए हैं जबकि कुछ उपकरण बाहर से मंगवाए गए हैं।
फ्लेपिंग विंग सबसे बड़ी चुनौती
बर्ड ड्रोन में फ्लेपिंग विंग सबसे बड़ी चुनौती है। ड्रोन में पक्षी के समान ही एकदम हल्के व खोखले पंख लगाए गए हैं। इनकी फ्लेपिंग स्पीड से ही ड्रोन ऊपर-नीचे उड़ान भरता है। ड्रोन की Main Body में कैमरा सहित अन्य उपकरण लगाए गए हैं। पक्षी के पैर के रूप में स्टैंड है। बर्ड ड्रोन की स्पीड और ऊंचाई तक जाने की उसकी क्षमता को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है।
हेलीकाॅप्टर ड्रोन गन से उड़ा दिए जाते हैं
वर्तमान में दुनिया भर में हेलीकॉप्टर ड्रोन मौजूद हैं, जो चार किनारों पर लगे चार पंखों की सहायता से उड़ान भरते है। सर्विलांस के दौरान दुश्मन देश की सीमा में घुसने पर हेलीकॉप्टर ड्रोन की आसानी पहचान हो जाती है और ऐसे ड्रोन मार गिरा दिए जाते हैं। बर्ड ड्रोन में ऐसा नहीं होगा। अन्य पक्षियों के समान बर्ड ड्रोन भी सीमा पार कर सकेगा और दुश्मनों के मूवमेंट की खबर देता रहेगा। बर्ड ड्रोन गेमचेेंजर साबित होने के साथ देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
इनका कहना है....
हमने बर्ड ड्रोन बनाया है लेकिन अंतिम रूप से अभी यह तैयार नहीं है। कुछ परीक्षणों के बाद हम इसमें सफल होंगे, तब देश के सामने पेश किया जाएगा।
-प्रो. शांतनु चौधरी, निदेशक, आइआइटी-जोधपुर
Published on:
28 Apr 2022 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
