
Inspiration : आरएएस में टॉप करने वाले भवानीसिंह की दास्तां... यह दिए युवाओं टिप्स
Avinash Kewaliya
इंसान के अंदर ऊर्जा का असीम स्रोत है, लेकिन सभी उसे पहचान नहीं पाते। जो लोग अपनी इस ऊर्जा को पहचान लेते है वही इतिहास रच लेते हैं। उनको देखकर बाकी लोग कहते कि वह किस्मतवाला है। जितने भी लोग शक्तिशाली हुए है उनको सबसे पहले अंदर की शक्ति का एहसास हुआ। यह मामना है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में प्रदेश स्तर पर पहली रैंक हासिल करने वाले भवानीसिंह चारण का।
पत्रिका के अंडर 20 पावर लिस्ट में प्रशासनिक सेवा श्रेणी में चयनित सिंह ने आर्गेनिक खेती व किसानों को बढ़ावा देने के लिए मारवाड़-गोड़वाड़ क्षेत्र के किसानों को प्रोत्साहन दिया है। वर्तमान में जोधपुर जिले के बिलाड़ा में उपखंड अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पत्रिका की यह पहल युवाओं को अपनी उर्जा और शक्ति की पहचान कराने का अवसर देती है। यह सभी के लिए अनुकरणीय साबित होगा।
बड़े अधिकारियों से प्रेरित हुए
चारण ने बतया कि सरकारी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। स्कूल में जब राष्ट्रीय पर्व या अन्य समारोह के अवसर पर बडे अधिकारी पहुंचते थे और उन्हें इस प्रकार सम्मान मिलता था उसे देखकर प्रभावित हुए। उन्होंने तब ही बडे अधिकारीयो की कार्य क्षमता उनकी शक्ति व सेवा भाव से प्रेरणा लेते हुए मन मे यह ठान लिया कि वह भी एक दिन इस स्तर छूएंगे। वे कहते है सपने भविष्य का आईना होता है और इसे साकार करने की कोशिश करनी चाहिए।
सुकून मिलता है
चारण बताते हैं कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के पद पर कार्य करते हुए तीन वर्ष हो गए और अपने विभागीय कार्यो के अलावा, जब उनके पास मे अन्य विभागों की कार्य पद्वति व शिकायतों को लेकर ग्रामीण आते हैं तो प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते उनका समाधान करने पर उन्हे बड़ा सुकून मिलता है।
किसानों के लिए नई सोच
मारवाड़ क्षेत्र में एक अर्से से पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। कुओं का जल स्तर बहुत गहरा चला गया है, ऐसे मे यहां के किसानो को पुरानी परिपाटी से की जा रही कृषि को बदलना होगा और इजरायली पद्वति से फवारा, ड्रिप इरिगेशन पद्धति को अपनाना होगा। वाटर हाँर्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाना ही होगा।
Published on:
11 Jun 2022 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
