scriptभारतीय मूल की नीनू ने ब्रिटेन को दिया नया फैशन स्टेटमेंट | Ninus new fashion statement given to UK | Patrika News
जोधपुर

भारतीय मूल की नीनू ने ब्रिटेन को दिया नया फैशन स्टेटमेंट

-वूमन प्राइड स्टोरी—-शरीर पर निकले सफेद धब्बों को ट्रेडमार्क बनाकर दिया फैशन ट्रेंड

जोधपुरJan 06, 2018 / 12:59 am

Devendra Bhati

World News,fashion news,
देवेन्द्र भाटी

बासनी (जोधपुर).

यह खबर उन लोगों के लिए है जो लड़के या लड़की के शरीर पर कोई निशान व धब्बे होने पर उन्हें शादी के लिए रिजेक्ट कर सामाजिक दंश झेलने पर मजबूर कर देते हैं। लेकिन नीनू गहलोत ने इस बीमारी से हार नहीं मानते हुए संघर्ष कर देश- दुनिया में अपना नाम कमाया है।

ये कहानी ‘विटिलिगो’ (सफेद कोढ़) जैसी बीमारी से लडऩे वाली जोधपुर मूल की ब्रिटिश नागरिक नीनू की है, जिनका दिल आज भी भारत के लिए धड़कता है और वह खुद से प्यार करती है। इसी जज्बे ने उन्हें औरों से हटकर खड़ा कर दिया है। नीनू को १२ साल की उम्र में ही विटिलिगो के लक्षण (सफेद निशान) दिखाई देने लगे थे। उसके कुछ साल बाद ही वह उसे छुपाने की बजाय फिटनेस मॉडल बनकर विटिलिगो से लडऩे लगी, फिर १२ साल के सफर में उसने ये जंग जीत ली और सामाजिक दंश की पीड़ा को महसूस करना तो दूर उसे अपने पास फटकने तक नहीं दिया। नीनू का जन्म जोधपुर में ही हुआ है लेकिन नीनू अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में बात करने की बजाय पेशेवरी जिंदगी के संघर्ष को ही बया करती है। इसलिए नीनू ने जोधपुर में अपने पुराने घर और माता पिता के बारे में जानकारी नहीं दी।

फैशन व फिटनेस प्रतियोगिता में जमाई धाक-
इस बीमारी से पीडि़त लोगों को समाज में हेय दृष्टि से देखा जाता है, लेकिन नीनू ने विटिलिगो का इलाज भी बंद कर दिया। एक फिटनेस मॉडल के रूप में खुले में रैंप पर कैटवॉक कर अपने शरीर पर बीमारी से पड़े सफेद धब्बों को टे्रडमार्क बनाकर दिखाया। नीनू ने हाल ही में ब्रिटेन में हुई फैशन और फिटनेस प्रतियोगिता में टॉप-३ में अपनी जगह बनाई। तब से उनका टे्रडमार्क ब्रिटेन में एक नया फैशन स्टेटमेंट बनकर उभरा है। वह ब्रिटेन में एक सफल प्रोपर्टी डवलपर व्यवसायी भी हंै जो विटिलिगो से पीडि़त मरीजों को सामाजिक संदेश देने के लिए कुछ ही दिन में भारत आ रही हैं।

Home / Jodhpur / भारतीय मूल की नीनू ने ब्रिटेन को दिया नया फैशन स्टेटमेंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो