25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Yoga Day: आज बनेगा अखंड सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड, लगातार 26 घंटों तक होगा ऐसा काम

कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि अखण्ड सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विवि टीम के साथ आमजन भी सहभागी बनेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
international_yoga_day.jpg

जोधपुर। नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से अखंड सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। विवि के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों की योग टीम घंटाघर पर बुधवार सुबह 8.30 बजे से 22 जून सुबह 10.30 बजे तक लगातार 26 घंटे अखंड सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें- आज आसमान में होगा ऐसा चमत्कार, एक झटके में गायब हो जाएगी आपकी परछाई, जानिए कैसे

कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि अखण्ड सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विवि टीम के साथ आमजन भी सहभागी बनेंगे। सूर्य नमस्कार के नियमित अभ्यास से मधुमेह, मोटापा, थायरॉयड, जोड़ों की जकडऩ, ब्लड प्रेशर व तनाव का समाधान किया जा सकता है। कुल सचिव सीमा कविया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. प्रजापति, महापौर कुन्ती देवड़ा, संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द्र मीना व कलक्टर हिमांशु गुप्ता करेंगे।

यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान ने देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना को तिनके की तरह उड़ाया, किसान हुए बेहाल

वहीं शिक्षा विभाग ने बुधवार को मनाए जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशभर के शिक्षकों-शारीरिक शिक्षकों को राहत दी है। अब योग दिवस पर शिक्षक-शारीरिक शिक्षक अपने घर के नजदीकी विद्यालय, मैदान या स्टेडियम में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। इससे शहर के सैंकड़ो शिक्षक-शारीरिक शिक्षकों को राहत मिली है। शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मावकाश के कारण अपने पदस्थापन मुख्यालय से दूर अपने गृह स्थान पर रह रहे शिक्षकों को अब अपने घर के नजदीकी विद्यालय में ही योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने की छूट दी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बीकानेर के निदेशक कानाराम ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षाधिकारियों को यह आदेश जारी किए है।