
आइपीएस भुवन भूषण यादव होंगे डीसीपी (पूर्व)
आइपीएस भुवन भूषण यादव होंगे डीसीपी (पूर्व)
- धर्मेन्द्रसिंह यादव को सिरोही एसपी का जिम्मा
जोधपुर.
राज्य के कार्मिक विभाग ने सोमवार रात एक आदेश जारी कर १५ आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए। आइपीएस भुवन भूषण यादव को पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जोधपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
आदेश के तहत वर्ष २०११ बैच के आइपीएस अधिकारी भुवन भूषण यादव को राजसमन्द एसपी से डीसीपी (पूर्व) पद पर लगाया गया है। आइपीएस व डीसीपी (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव को सिरोही एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। आइपीएस भुवन भूषण वर्ष दस मई २०१७ से २० जुलाई २०१८ तक पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) जोधपुर रह चुके हैं। वे २३ जुलाई २०१८ से राजसमन्द एसपी हैं। सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टाक को अजमेर के किशनगढ़ स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य पद पर लगया गया है। आइपीएस अभिजीतसिंह को नागौर एसपी का जिम्मा सौंपा गया। सुधीर चौधरी को राजसमन्द एसपी बनाया गया है। वहीं, राजेश सिंह को सवाई माधोपुर एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Published on:
08 Jun 2021 02:42 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
