
आइपीएस कैलाशचन्द्र बिश्नोई होंगे डीआइजी एसीबी जोधपुर
आइपीएस कैलाशचन्द्र बिश्नोई होंगे डीआइजी एसीबी जोधपुर
- दिगंत आनंद डीसीपी (पश्चिम) व विनीत कुमार बंसल डीसीपी (मुख्यालय व यातायात)
जोधपुर.
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात एक आदेश जारी कर 30 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए।
संयुक्त शासन सचिव डॉ रविन्द्र गोस्वामी की ओर से जारी आदेश के तहत आइपीएस अधिकारी कैलाशचन्द्र बिश्नोई को उप महानिरीक्षक एसीबी जोधपुर, दिगंत आनंद को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) और विनीत कुमार बंसल को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) जोधपुर लगाया गया है। आइपीएस दिगंत आनंद प्रशिक्षण कार्यकाल में वर्ष 2019 में एसीपी (पश्चिम) जोधपुर रह चुके हैं। आइपीएस विनीत कुमार बंसल बतौर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर रह चुके हैं। डीआइजी विष्णुकांत को एसीबी जयपुर लगाया गया है। वहीं, आइपीएस आलोक श्रीवास्तव को एसपी एसीबी उदयपुर और राजेश कुमीारण मीना को एसपी बांसवाड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आइपीएस राजन दुष्यंत को एसपी पाली, दीपक भार्गव को एसपी बाड़मेर हर्ष वर्धन अग्रवाल को एसपी जालोर लगाया गया है।
Published on:
14 Oct 2021 02:31 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
