जोधपुर।
भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) (IPS) के अधिकारी गौरव यादव (IPS Gaurav Yadav) ने शनिवार को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) का कार्यभार ग्रहण (IPS Gaurav yadav Joined DCP west charge) किया। तुरंत बाद ही जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
वर्ष 2011 बैच के आइपीएस अधिकारी गौरव यादव ने पत्रकारों से संक्षित बातचीत में कहा कि राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय ने जो प्राथमिकताएं तय कर रखी हैं उन्हीं के अनुरूप कार्य किया जाएगा। जो भी वांछित अथवा फरार आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज होंगे। शहर में जो बाहरी व्यक्ति रह रहे हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन यानि सत्यापन कराया जाएगा। ताकि उनकी पहचान हो सके और उनमें यदि कोई अपराधिक प्रवृत्ति का है तो नजर भी रखी जा सके। कमजोर वर्ग, महिला व एससी एसी वर्ग के मामलों का जल्द निस्तारण करने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं, स्ट्रांग पुलिसिंग पर बल दिया जाएगा।
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास होंगे। यदि किसी हादसे में जनहानि होती है तो तुरंत बाद ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त मौके पर जाकर हादसे का कारण पता लगाएंगे और दुबारा होने से रोकने के लिए संबंधित विभाग से सम्पर्क कर निस्तारण कराएंगे।
पदभार संभालने के बाद डीसीपी यादव ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरफूलसिंह सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारियों के साथ बैठक लेकर कानून व्यवस्था पर चर्चा की। वहीं, अपराधी व अपराधिक गतिविधियों के बारे में भी फीडबैक लिया।