28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर आईटीआई की अंकतालिकाओं में दिखा अनूठा खेल, पास छात्र भी हो रहे फेल!

अंकतालिकाओं में गड़बड़ी को लेकर आईटीआई के छात्रों ने किया प्रदर्शन  

2 min read
Google source verification
technical education in jodhpur

ITI, misappropriation in marksheets, ITI result, higher education in jodhpur, technical education, student protest, jodhpur news

jitendra rathore/जोधपुर. आईटीआई जोधपुर के छात्रों ने अंकतालिकाओं मंे अनियमितताओं को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। छात्रों ने आईटीआई प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि जुलाई में आयोजित पहले सेमेस्टर की परीक्षा के परिणाम में आईटीआई प्रशासन की ओर से लापरवाही बरती गई है। कई पास हो रहे छात्र भी फेल हो रहे हैं। छात्रों ने अंकतालिकाओं की कॉपियां लहराते हुए प्रदर्शन किया और आईटीआई प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जहां छात्रों का आरोप था कि आईटीआई प्रशासन जानबूझ कर छात्रों का परिणाम खराब कर रहा है, वहीं आईटीआई कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल ने परिणाम में हो रही गड़बड़ी का ठीकरा सॉफ्टवेयर पर फोड़ा और कहा कि ओएमआर सीट त्रुटि या सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से छात्रों की अंकतालिकाओं में गड़बड़ी हो सकती है। लेकिन वाइस प्रिंसिपल के ये दावे भी हकीकत के आगे हवा नजर आए।

इन दो मामलों से जानें हकीकत


पहला केस :

आईटीआई में अध्यनररत एक छात्र, जिसने जुलाई २०१७ में परीक्षा दी। उसके ऑनलाइन परिणाम से छात्र को गड़बड़ी का पता चला। अंकतालिका में पेपर प्रथम को पास करने के लिए न्यूनतम ८८ नम्बर लाने थे, जबकि छात्र के पेपर प्रथम में ९२ नम्बर आए। इसके बाद भी अंकतालिका में पेपर प्रथम में फेल घोषित कर दिया।


दूसरा केस :

एक छात्र जिसके पेपर प्रथम में पास होने के लिए न्यूनतम ८८ नम्बर में से ८४ नम्बर आए। इसे ४ नम्बर का ग्रेस देकर पास किया जा सकता था, क्योंकि छात्र दूसरे सभी विषयों में पास था। फिर भी उसे फेल कर दिया गया। इसी तरह के केस में दूसरे छात्र के उसी विषय में ८३ नम्बर प्राप्त हुए और उसे ५ नम्बर के ग्रेस से पास कर दिया। नियमानुसार छात्र को सात नम्बर तक का ग्रेस मिल सकता है।


करवा दिया जाएगा सुधार

थ्योरी व सेशनल में अलग-अलग पास होना जरूरी है। दोनों में पास होने के बाद ही छात्र पास होता है या नम्बर कम पडऩे पर ग्रेस दिया जाता है। फिर भी कोई गड़बड़ी है, तो इसका कारण ओएमआर सीट त्रुटि या सॉफ्टवेयर की गडबड़ी हो सकती है। हालांकि परिणाम अपडेट होगा व अंकतालिका पर आपतियां आने के बाद जांच करवा गड़बड़ी होने पर सुधार करवा दिया जाएगा। इसके बाद भी किसी छात्र को आपत्ति है, तो छात्र उत्तर पुस्तिका देखने के लिए आवेदन कर सकता है।

संजीव कपूर, वाइस प्रिंसिपल, आईटीआई

Story Loader