20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Citizenship Amendment Bill  पारित होना खुशी की बात : हिन्दूसिंह सोढ़ा

जोधपुर ( jodhpur news rajasthan news ) .नागरिकता संशोधन विधेयक ( Citizenship Amendment Bill ) पारित होने पर विस्थापितों ( migrants ) में जोश, उमंग और उत्साह का माहौल है। लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने पर पाक विस्थापितों ने उत्सव मनाया। इस पर सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दूसिंह सोढ़ा ( hindusingh sodha ) ने खुशी का इजहार किया है। पत्रिका ने इस संबंध में सोढ़ा से बात की। पेश है उनसे हुई बातचीत के अंश :

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Dec 14, 2019

एम आई जाहिर/ जोधपुर ( jodhpur news rajasthan news ) .नागरिकता संशोधन विधेयक ( Citizenship Amendment Bill ) पारित होने पर विस्थापितों ( migrants ) में जोश, उमंग और उत्साह का माहौल है। लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने पर पाक विस्थापितों ने उत्सव मनाया। इस पर सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दूसिंह सोढ़ा ( hindusingh sodha ) ने खुशी का इजहार किया है। पत्रिका ने इस संबंध में सोढ़ा से बात की। पेश है उनसे हुई बातचीत के अंश :

सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दूसिंह सोढ़ा के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित निवास पर बड़ी संख्या में विस्थापित पहुंचे और आतिशबाजी कर खुशी मनाई। विस्थापितों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई। सीमांत लोक संगठन के अनुसार नागरिकता का वास्तविक आंकड़ा तो एफआरओ के पास है लेकिन जोधपुर में 15 से 18 हजार पंजीकृत हैं। करीब 70 प्रतिशत से अधिक लोग 6 साल से भी अधिक समय से रह रहे है। नागरिक संशोधन विधेयक के बाद हजारों परिवारों के पुनर्वास, आजिविका, बच्चों की शिक्षा व आवास का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है।