scriptआईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया आज से | Patrika News
जोधपुर

आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया आज से

– 10 जुलाई तक होंगे आवेदन

जोधपुरMay 14, 2024 / 09:00 pm

Gajendrasingh Dahiya

जोधपुर. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI में प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी।

आईटीआई के उपनिदेशक सुधीर व्यास ने बताया कि प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए आवेदन केन्द्रीयकृत प्रवेश पोर्टल माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदन पत्र 10 जुलाई तक एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in एवं hte.rajasthan.gov.in अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भरे जा सकते हैं। छात्राओं एवं महिलाओं से राजकीय आईटीआई में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत सूचना के लिए संस्थान से सम्पर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि आईटीआई में प्रवेश के लिए 8वीं और 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आईटीआई के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्रता 10वीं और 12वीं कक्षा है।

Hindi News/ Jodhpur / आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया आज से

ट्रेंडिंग वीडियो