19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में बंदियों की आंखें कमजोर, 78 बंदियों को चश्मे लगाए

- जोधपुर सेन्ट्रल जेल

less than 1 minute read
Google source verification
जेल में बंदियों की आंखें कमजोर, 78 बंदियों को चश्मे लगाए

जेल में बंदियों की आंखें कमजोर, 78 बंदियों को चश्मे लगाए

जोधपुर।
जोधपुर सेन्ट्रल जेल (Jodhpur Jail) में बंदियों की आंखें कमजोर होने लगी है। जेल में आयोजित नेत्र जांच शिविर में कमजोर नजर वाले 78 बंदियों को लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट की ओर से गुरुवार को चश्मे वितरित किए गए। (Eyes weak of prisioner in Jail)
जेल अधीक्षक राजपालसिंह ने बताया कि बंदियों की आंखों की जांच के लिए गत 16 सितम्बर को नेत्र जांच शिविर लगाया गया था। चिकित्सकों ने करीब दो सौ बंदियों की आंखों की जांच की थी। जिसमें अनेक बंदियों की आंखें कमजोर पाई गईं थी। कई बंदियों को जांच के बाद दवाइयां दी गईं थी। वहीं, कमजोर नजर वाले 78 बंदियों के लिए लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट की ओर से चश्मों का वितरण किया गया। क्लब के संयोजक जगदीश सोनी, सचिव पारसचंद भण्डारी, सत्यप्रसन्न भण्डारी ने बंदियों को नि:शुल्क चश्मे दिए। पहले से बेहतर दिखाई देने पर बंदियों को काफी राहत मिली। इस अवसर पर जेलर महेश शर्मा व अन्य जेल कार्मिक मौजूद रहे।