6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jail Prisoners – जेल में बंद कैदियों ने नशा सामग्री छिपाने के लिए किया कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान…

Jail Prisoners - तीन कैदियों के गुप्तांग में छुपे पान मसाला के 77 व जर्दे का एक पाउच जब्त- जोधपुर सेन्ट्रल जेल- उद्योगशाला से मुख्य जेल में ले जाने के दौरान तलाशी में हुआ संदेह, सोनाग्राफी करवाकर निकाले 14 पैकेट

2 min read
Google source verification
Jail Prisoners - जेल में बंद कैदियों ने नशा सामग्री छिपाने के लिए किया कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान...

Jail Prisoners - जेल में बंद कैदियों ने नशा सामग्री छिपाने के लिए किया कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान...

Jail Prisoners - जोधपुर सेन्ट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। जेल की उद्योगशाला से मुख्य जेल में जाने से पूर्व तलाशी के दौरान तीन कैदियों के गुप्तांग में छुपे पॉलिथीन के 14 पैकेट से पान मसाला के 77 व जर्दे का एक पाउच जब्त किया गया। तीनों कैदियों के खिलाफ रातानाडा थाने में एफआइआर दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार जेल में दण्डित कैदियों को उद्योगशाला में काम करवाने के बाद मुख्य जेल में ले जाया जा रहा था। एक कक्ष में आरएसी के जवान उनकी तलाशी लेते हैं। जांच में तीन कैदियों के शरीर में कुछ सामग्री होने का संदेह हुआ। उन्हें जेल डिस्पेंसरी ले जाया गया, जहां सोनोग्राफी करवाई गई। जिसमें तीनों कैदियों के शरीर में कुछ संदिग्ध सामग्री होने की पुष्टि हुई।

जेल प्रशासन की ओर से कैदियों को एक-एक कर शौचालय ले जाया गया, जहां उनसे पेट में छुपी सामग्री बाहर निकलवाई गई। पाली जिले में रानी थानान्तर्गत जवाली गांव निवासी कैदी रमेश पुत्र पेमाराम जाट से पॉलिथीन की 4 थैलियां निकली। जिनमें 4-4 ग्राम पान मसाला के 25 पाउच थे। बाड़मेर में रामसर निवासी कैदी पदमाराम पुत्र मुकनाराम मेघवाल के गुप्तांग से पॉलिथीन की 5 थैली से 4-4 ग्राम पान मसाले के 28 पाउच व जर्दे का एक पाउच मिला। जबकि सिरोही में पिण्डवाड़ा थानान्तर्गत गोगाजी तालाब निवासी राजू उर्फ राजेन्द्र कुमार पुत्र समरथाराम रावल के गुप्तांग से 5 थैलियों में 4-4 ग्राम पान मसाला के 24 पाउच मिले। इन सभी को जब्त कर जेल प्रहरी थोब निवासी मोतीराम जाट की तरफ से तीनों के खिलाफ रातानाडा थाने में निषिद्ध सामग्री जेल में ले जाने का मामला दर्ज किया गया।

थानाधिकारी भारत रावत का कहना है कि तीनों बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जाएगी। साथ ही पता लगाया जाएगा कि यह सामग्री इन तक कैसे पहुंची।

पहले भी गुप्तांग में मिल चुके हैं मोबाइल व सिम
जोधपुर सेन्ट्रल जेल में कैदियों के गुप्तांग में निषिद्ध सामग्री मिलने का यह पहला मामला नहीं है। सितम्बर 2020 को एक कैदी के पेट में दर्द होने की शिकायत पर जेल डिस्पेंसरी ले जाया गया था, जहां सोनोग्राफी करने पर पेट में कुछ सामग्री छुपी होने का पता लगा था। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया था, जहां ऑपरेशन करने पर गुप्तांग में पॉलिथीन में छुपाकर रखे तीन मोबाइल जब्त किए गए थे।उसके खिलाफ रातानाडा थाने में मामला दर्ज कराया गया था।