26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में मुमुक्षु देवम मेहता के पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव का आगाज

1 दिसम्बर को वर्षीदान शोभायात्रा, जैनाचार्यों की मौजूदगी में भागवती दीक्षा ग्रहण मुख्य समारोह 2 दिसम्बर को

less than 1 minute read
Google source verification
jain deeksha in jodhpur

जोधपुर में मुमुक्षु देवम मेहता के पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव का आगाज

जोधपुर. संयम पथ की ओर अग्रसर गुजरात हिम्मतनगर के वडाली ग्राम निवासी मुमुक्षु देवम भाई मेहता के दीक्षा महोत्सव का आगाज गुरुवार को भैरूबाग जैन तीर्थ में जैनाचार्य पदमभूषणरत्नसूरी व जैन मुनियों व साध्वीवृंद के सान्निध्य में मंगल प्रवेश से किया गया। मुमुक्षु देवम भाई मेहता 2 दिसम्बर को भागवती दीक्षा अंगीकार करेंगे। गुरुवार सुबह नेहरू पार्क के पास स्थित महावीर जैन भवन से मुमुक्षु व जैन साधु-साध्वीवृंद गाजे बाजों के साथ प्रस्थान कर भैरूबाग जैन तीर्थ परिसर में पहुंचने पर स्वागत किया गया। तीर्थं अध्यक्ष किशोर राज सिंघवीं, भूरमल मरडिया, आदेश्वर कोचर आदि समस्त ट्रस्ट मंडल महिला मंडल सहित कई संस्था संगठनों के पदाधिकारियों ने मुमुक्षु की अगवानी की । मंगलप्रवेश के बाद आयोजित धर्मसभा में जैनाचार्य पदमभूषणरत्नसूरी ने कहा की छोडऩे जैसा संसार, लेने जैसा संयम (दीक्षा) व पाने जैसा मोक्ष है । सभी तीर्थंकरों ने भी संसार छोड संयम दीक्षा ग्रहण कर मोक्ष को पाया इसी तरह हमें भी आत्म कल्याण कर मनुष्य भव सफ ल बनाना है। मुनि काश्यप रत्नविजय, मुनि ऋ षभ रत्नविजय, तीर्थंकर रत्नविजय, देवर्षि रत्नविजय, भावरत्नविजय, साध्वी सौम्यरसा, साध्वी भक्तिरसा के सान्निध्य में पंचाह्निका दीक्षा महोत्सव शुभारंभ अष्टापद पूजन कर किया गया। विनय संगीत भक्ति मंडल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दीक्षा महोत्सव के तहत 29 नवंबर को पारसनाथ पंचकल्याणक पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 30 नवंबर को भक्ति कार्यक्रम व 1 दिसंबर को दीक्षार्थी के वर्षीदान का वर घोड़ा शोभायात्रा, सांझी मेहंदी,बंदोली, दीक्षार्थी का विदाई समारोह अभिनंदन तथा 2 दिसंबर को जिनालय में पंच अभिषेक और सुबह 8.15 बजे मुख्य दीक्षा समारोह शुरू होगा।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग