19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमडीएम अस्पताल में बनेगा प्रदेश का पहला जन औषधि केन्द्र, वाजिब दामों पर मिलेंगी दवाइयां

इन जन औषधि केंद्र का संचालन सहकारी भण्डार के माध्यम से होगा। यहां वाजिब दामों पर दवाइयां मिलने से मरीजों को इलाज में खासी सहायता मिलेगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही इनका संचालन होगा।

2 min read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Jan 29, 2017

MDM hospital, jan aushadhi kendra, Rajasthan first jan aushadhi kendra will open in jodhpur, hospitals in jodhpur, free medicine facilities to poor, jodhpur news, news in hindi

MDM hospital, jan aushadhi kendra, Rajasthan first jan aushadhi kendra will open in jodhpur, hospitals in jodhpur, free medicine facilities to poor, jodhpur news, news in hindi

निजी मेडिकल बाजार से प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रदेश का पहला जन औषधि केन्द्र पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में खुलेगा। दवा आपूर्ति की पूरी तैयारियां हो गई हैं। अगले सप्ताह यह केन्द्र शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना का शुभारम्भ हो गया है। प्रदेश का पहला जन औषधि केन्द जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में खुल रहा है। यहां पर जन औषधि मेडिकल दुकान का निर्माण हो चुका है।

नि:शुल्क वितरण की दवा फैंकने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

जयपुर से दवाओं की आपूर्ति शुरू हो गई है। एक सप्ताह के अन्दर सभी दवाइयां आने के बाद इसे विधिवत रूप से शुरू कर दिया जाएगा। दवा की खरीद बाजार में आम जन के लिए दवा की रेट तय करने सहित सप्लाई का जिम्मा नोडल एजेंसी करेगी। केंद्र सरकार द्वारा कीमतें तय करने के बाद स्थानीय विक्रेता इसमें कोई फेरबदल नहीं कर सकेंगे। इससे जनता को वाजिब दामों पर दवाइयां मिल सकेंगी।

रेजीडेंट हड़ताल: आरोपी पुलिस उपाधीक्षक एपीओ, नहीं हुई गिरफ्तारी, डॉक्टर्स अब अनशन पर

भंडार को मिलेगा 20 प्रतिशत कमीशन

जन औषधि केन्द्र ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर ऑफ इंडिया की ओर से खोला जा रहा है। स्थानीय स्तर पर इसका संचालन जोधपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार की ओर से किया जाएगा। भण्डार के महाप्रबंधक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जन औषधि केन्द्र में दवाओं की बिक्री भण्डार के माध्यम से होगी। इसके लिए भण्डार को 20 प्रतिशत तक कमीशन मिलेगा।

वृद्धा की मौत से खफा परिजन ने रेजीडेंट्स को पीटा, रेजीडेंट्स हड़ताल पर, इमरजेंसी सेवाओं से भी दूरी

केंद्र पर मिलेंगी जैनरिक दवाइयां

दवाओं की बिक्री के तीस दिनों तक भण्डार की ओर से भुगतान करने का नियम है। यहां पर मिलने वाली दवाइयों की सूची दुकान के बाहर बोर्ड पर अंकित की जाएगी। इस केन्द्र पर भी जैनेरिक दवाइयां ही मिलेगी, लेकिन ये दवाइयां प्रदेश में मिलने वाली जेनेरिक दवाओं से अलग होंगी। देश के अलावा विदेशी की प्रतिष्ठित कम्पनियों की दवाइयां भी जन औषधि केन्द्र पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी।

ये भी पढ़ें

image