
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर जननायक जागो यात्रा का आगाज
जोधपुर. तृतीय श्रेणी अध्यापकों की नीति बनाकर स्थानांतरण की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री शंभू सिंह मेड़तिया व भंवररराम जाखड़ के नेतृत्व जननायक जागो यात्रा का रविवार को आगाज हुआ।
यात्रा जोधपुर से बावड़ी खेड़ापा, सोयला, खींवसर, नागौर होते हुए अजमेर, पाली, जालोर एवं सिरोही से पुनः जोधपुर पहुंचेगी। पावटा स्थित कर्मचारी महासंघ कार्यालय से यात्रा रवानगी के दौरान आनंद सिंह नरूका, मालाराम डूडी, रामस्वरूप बिश्नोई, प्रेमी चौधरी, शर्मिला चौहान, महेंद्र सिंह और हरचंद जाखड़ समेत कई शिक्षक नेता मौजूद रहे। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री शंभू सिंह मेड़तिया ने बताया कि संविदा नियम 2022 के तहत पूर्व में कार्यरत पैराटीचर, शिक्षाकर्मी एवं ग्राम पंचायत सहायकों को परिलाभ देने की भी मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में संविदा नियम 2022 के तहत पूर्व में कार्यरत पैरा टीचर, शिक्षाकर्मी एवं ग्राम पंचायत सहायकों की सेवा की गणना करते हुए उनको प्रथम नियुक्ति तिथि से 9 एवं 18 का परिलाभ दिए जाने की मांग भी की है।
Published on:
20 Nov 2022 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
