28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जश्ने ईद मिलादुन्नबी आज

  रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
जश्ने ईद मिलादुन्नबी आज

जश्ने ईद मिलादुन्नबी आज

जोधपुर. मजहबे इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद सअव के दुनिया में आमद का उत्सव ईद मिलादुन्नबी (यौमे पैदाइश) मंगलवार को अकीदत व एहतराम के साथ मनाई जाएगी। ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति की ओर से जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन नहीं होगा। रूयत-ए-हिलाल कमेटी के अध्यक्ष काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी और मुफ्ती-ए-राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी ने संयुक्त रूप से अपील की है कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद सअव की सीरते पाक की पालना करते हुए इस पवित्र पर्व को मनाएं। जालोरी गेट ईदगाह में सुबह 9 से 12 बजे तक पैगम्बरे इस्लाम की सीरतेपाक पर औलामाए किराम के नूरानी बयानात होंगे।

भाग्यशाली रक्तदाता को मिलेगा उमराह का मौका

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से मंगलवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक तक कमला नेहरू नगर स्थित माई खदीजा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिग साइंसेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी व शिविर संयोजक फिरोज अहमद काजी ने बताया कि कहा कि शिविर में रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों में से लक्की ड्रॉ में विजेता रक्तदाता को उमराह का टिकट सोसायटी की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।