
BABA RAMDEVRA -- मेहमानों की तरह जातरुओं की आवभगत, रोज 10 हजार लोग पा रहे प्रसादी
अमित दवे
जोधपुर।
मारवाड़ का प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव का मेला परवान पर है। सेवाभावी लोग जातरुओं के लिए निशुल्क भण्ड़ारे लगाकर सामर्थ्यनुसार सेवा कर रहे है। इन्हीं में एक अनूठा भण्ड़ारा, जोधपुर से करीब 35 किमी दूर बम्बोर के निकट जातरुओं के लिए निशुल्क चल रहा है। यहां आने वाले जातरुओं की मेहमानों की तरह आवभगत की जा रही है।महेश सेवा ट्रस्ट बम्बोर की ओर से करीब 23 साल पहले 1999-2000 में बम्बोर में जातरुओं के लिए निशुल्क भण्ड़ारा शुरू किया गया। यात्रा के दौरान अच्छी व्यवस्था व सुविधा को देखते हुए सबसे ज्यादा जातरु भी यही ठहरते है। जितने जातरु अंदर भोजन करते है, उतनी व उससे ज्यादा संख्या में जातरु बाहर इंतजार करते है। इस दौरान, वे बाबा के भजनों पर नाचते-गाते है।
-----
शुद्ध देसी घी में भोजन
भण्ड़ारे में वर्तमान में करीब 10 हजार जातरु प्रतिदिन भोजन-प्रसादी पा रहे है। ट्रस्ट की ओर से जातरुओं को शुद्ध चौकी पर सुबह नाश्ता व बाद में सुबह 9 से रात 11 बजे तक शुद्ध देसी घी में बना भोजन कराया जा रहा है, जिसमें हलवा, चावल-दाल, पुड़ी, सब्जी, नमकीन परोसा जा रहा है। इसके अलावा, जातरुओं के रात्रि विश्राम के लिए पंखें-कूलर व मेडिकल सुविधा की भी व्यवस्था की गई है।
------
- 5 बीघा जमीन पर विकसित भण्ड़ारा स्थल।
- 45/90 साइज का भोजन बनाने का विशाल रसोई घर।
- 50/100 साइज का जातरुओं के लिए भोजन हॉल।
- 21 ट्रस्टी संभाल रहे व्यवस्था।
- 100 कर्मचारी प्रतिदिन दिन-रात दे रहे सेवा।
- 300 जातरु एक बार में कर रहे भोजन।
- 1 घंटे में 900-1000 जातरु करते है भोजन।
-----
बाबा के भक्तों के सहयोग से भण्डारे में जातरुओं की दिन-रात भगवान की तरह सेवा की जा रही है। यह भण्डारा 25 सितम्बर तक चलेेगा।
राधेश्याम धूत, ट्रस्टी
महेश सेवा ट्रस्ट
Published on:
12 Sept 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
