8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jeera Mandi News: जीरे की कीमतों ने दिया तगड़ा झटका, एक झटके में हो गया इतना महंगा, जानिए लेटेस्ट भाव

Mandi News: जीरा में प्रति क्विंटल 100-150 रुपए तेजी दर्ज की गई, जबकि ईसब में प्रति क्विंटल 100-200 रुपए गिरावट दर्ज की गई।

2 min read
Google source verification
jeera mandi news

Jeera Mandi: जोधपुर की जीरा व बासनी कृषि उपज मंडी में गुरुवार को जीरा में तेजी व ईसब में मंदी देखी गई। जीरा में प्रति क्विंटल 100-150 रुपए तेजी दर्ज की गई, जबकि ईसब में प्रति क्विंटल 100-200 रुपए गिरावट दर्ज की गई। अन्य कृषि जिंस के भावों में विशेष उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया, भाव समान रहे।

अनाज भाव

ग्वारगम 10550-10600, ग्वार डिलीवरी 5200-5400, ग्वार लोकल 4900-5100, मूंग 6500-7500, मोठ 4500-4800, चना 4850-4900, सरसों 6500-7500, रायड़ा 5400-5500, काला तिल 9500-10500, तारामीरा 4600-4700, मतीराबीज 16000-17000, गेहूं 2600-4000, ज्वार 3000-3700, बाजरा 2600-2800, जौ 2050-2100 व मक्की 2700-2800 रुपए प्रति क्विंटल।

मण्डोर कृषि उपज मंडी

दलहन
दाल चना 6500-7300, मूंग मोगर 9700-10100, मूंग दाल 8900-10000, उड़द दाल 9300-9800, उड़द मोगर 9800-11200, काबली चना 9000-12000, मोठ मोगर 7800-8000, अरहर दाल 10800-12500, मसूर मल्का 7200-7500, काला मसूर 6900-7400 व मौसमी चना 6200-7000 रुपए प्रति क्विंटल।

किराणा
धनिया 11000-12000, धनिया दाल 9000-10000, हल्दी निजामाबाद 15500-16000, हल्दी सांगली 16500-17000, मैथी 6500-6700, सिंघाड़ा 12000-13000, सौंफ 16000-25000, खोपरा 19500-21000 व गोटा 18000-21000 रुपए प्रति क्विंटल।
चीनी : 4300-4500 रुपए प्रति क्विंटल (कर सहित)।
गुड़ : 4000-4400 रुपए प्रति क्विंटल।
देसी घी (कर सहित)
कृष्णा 560, शक्ति 550, डेयरी बेस्ट 521, पालीवाल 495, शुभम 495, नमन 525, पारस 560, क्षीर 567 रुपए प्रति किलोग्राम।


तेल

नेचुरल 2375, पोस्टलाइन 2260, सोना 2280, सिटीजन मूंगफली 2470, डायमंड 2580, फॉर्चून 2290, महाकोश 2250, श्रीजी 2230, विभोर 2210, इंजन मूंगफली रिफाइंड 2350, इंजन मूंगफली फिल्टर 2650, इंजन सरसों 2690, वीर बालक सरसों 2500, सोया लोकल 2130, फोरविन सोयाबीन तेल 2200, फोरविन रिफाइंड मूंगफली तेल 2220 बीकानेर फ्रेश रिफाइंड मूंगफली तेल 2220, पॉम ऑयल 2250 व कॉटन सीड ऑयल 2200-2300 रुपए प्रति टिन।

जीरा मंडी
जीरा 17500-22600, ईसबगोल 10650-13925, सौंफ 7800-12151, धनिया 5900-6700, मैथी 4600-5055, पीली सरसों 6800-7755, रायड़ा 5000-5370, मूंग 6500-7070, मोठ 4000-4300 व ग्वार 4800-5020 रुपए प्रति क्विंटल।

यह भी पढ़ें- इस बार भी राजस्थान के किसान जीरा ले जाएंगे गुजरात, जानिए इसके पीछे का बड़ा कारण