22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक और झटकाः जीरा में फिर से तूफानी तेजी, ड्राईफ्रूट के बराबर हुआ भाव, जानें कीमत

जीरा (jeera price) में प्रति क्विंटल 1450-1500 रुपए व ईसबगोल में प्रति क्विंटल 150-200 रुपए तेजी दर्ज की गई

2 min read
Google source verification
jeera_price_in_jodhpur_mandi.jpg

जोधपुर। जोधपुर की प्रमुख अनाज मंडियों, जीरा मंडी (jeera price ) में सोमवार को प्रमुख मसाला फसल जीरा व ईसबगोल में तेजी रही। जीरा में प्रति क्विंटल 1450-1500 रुपए व ईसबगोल में प्रति क्विंटल 150-200 रुपए तेजी दर्ज की गई। बता दें कि जीरे की कीमत (Jeera Price) 700 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची है। इस तरह से फुटकर में अब जीरा बादाम के रेट में मिलने लगा है। बादाम भी रिटेल में 650 से 700 रुपये किलो मिल रहा है। अन्य कृषि जिंस में विशेष उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया, भाव सामान्य रहे। सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भावों में मामूली गिरावट रही। सोना में प्रति दस ग्राम 500 रुपए व चांदी में प्रति किलोग्राम 500 रुपए गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- Monsoon Alert: मौसम विभाग का एक और अलर्ट जारी, आज भी जमकर बरसेंगे बादल

बासनी कृषि उपज मंडी

अनाज भाव : ग्वारगम 10250-10300, ग्वार डिलीवरी 5000-5250, ग्वार लोकल 4700-5050, ज्वार 2800-4500, बाजरा 2000-2300, जौ 1700-1850, मूंग 7000-7500, मोठ 5500-5800, काला तिल 12050-12075, गेहूं 2300-3500, मक्की 2000-2050, सरसों 5500-6300, रायडा 4200-4500, तारामीरा 4800-4900, मतीराबीज 20000-22000, चना 4550-4600 रुपए प्रति क्विंटल।

यह भी पढ़ें- Rajnath Singh Balesar Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन

मण्डोर कृषि उपज मंडी

दलहन प्रति क्विंटल : दाल चना 5800-6100, मूंग मोगर 11000-11800, मूंग दाल 9500-10500, उड़द दाल 9000-9500, उड़द मोगर 9000-10500, काबुली चना 10000-13000, मोठ मोगर 9100-9400, अरहर दाल 11500-13500, मसूर मल्का 6800-7000, काला मसूर 6700-6800, मौसमी चना 5500-6000 रुपए प्रति क्विंटल।

किराणा : धनिया 8000-11000, धनिया दाल 7500-11000, हल्दी निजामाबाद 8000-9000, हल्दी सांगली 10000-11000, मेथी 6800-7000, सिंघाड़ा 10000-20000, सोंफ 22800-35000, खोपरा 9500-10500, गोटा 10500-12000 रुपए प्रति क्विंटल।

चीनी 4000-4500 रुपए प्रति क्विंटल (कर अतिरिक्त)

गुड़ 3800-4400 रुपए प्रति क्विंटल

देसी घी (कर सहित) :

कृष्णा 543, शक्ति 550, डेयरी बेस्ट 530, पालीवाल 493, शुभम 495, नमन 560, पारस 535, क्षीर 570 रुपए प्रति किलोग्राम

तेल : नेचुरल 2620, पोस्टलाइन 2490, सोना 2500, सिटीजन मूंगफली 2730, डायमंड 2840, फॉर्चून 1750, महाकोश 1650, श्रीजी 1650, विभोर 1620, इंजन मूंगफली रिफाइंड 2700, इंजन मूंगफली फिल्टर 3000, इंजन सरसों 2170, वीर बालक सरसों 2100, ङ्क्षपकसिटी मूंगफली 2600, ङ्क्षपकसिटी सरसों 1800, सोया लोकल 1530, पाम ऑयल 1490, कॉटन सीड ऑयल 1500-1600 रुपए प्रति टिन

जीरा मंडी भाव प्रति क्विंटल में

जीरा 46500-60500, ईसबगोल 18500-22700, सौंफ 20000-24910, धनिया 5000-5695, मैथी 6000-6450, सरसों 5200-6000, रायड़ा 4100-4350, मूंग 6500-6600, मोठ 5200-5500, ग्वार 4500-4900 रुपए प्रति क्विंटल।


सर्राफा बाजार मूल्य

स्टैंडर्ड सोना 61000 रुपए प्रति दस ग्राम , तेजाबी सोना 60500 रुपए प्रति दस ग्राम , चांदी हाथी छाप 72000 रुपए प्रति किलोग्राम

चांदी चौरसा 70000 रुपए प्रति किलोग्राम


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग