17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

AU– इस बार भी समय पर नहीं हो पाई जेट परीक्षा, अब 8 को होगी

- प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा - जोबनेर विवि कराएगा परीक्षा, 28 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jul 19, 2021

जोधपुर।

जोधपुर सहित प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए होने वाली जॉइंट एन्ट्रेन्स टेस्ट (जेट) 8 अगस्त को होगी। इस बार जेट परीक्षा श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर कराएगा। पूर्व में जेट परीक्षा 11 जुलाई को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के मामलों को देखते हुए परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाकर 8 अगस्त किया गया। प्रदेश के सभी पांचों कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा एक ही दिन होगी। प्रदेश में जोधपुर के अलावा जोबनेर, उदयपुर, बीकानेर व कोटा में कृषि विश्वविद्यालय है। परीक्षा में कुल 28123 अभ्यर्थी बैठेंगे।

इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा

प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयो में बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर, होर्टीकल्चर, फोरेस्ट्री, मत्स्य विज्ञान, फूड न्यूट्रीशन एण्ड डायटीटिक्स, कम्यूनिटी साइंस व होम साइंस में प्रवेश के लिए जेट परीक्षा होगी। इसके अलावा आगामी सत्र से शुरू होने वाले बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी व फूड टेक्नोलॉजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए भी यह परीक्षा होगी। ——-

स्नातकोत्तर व पीएचडी प्रवेश परीक्षा भी

कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में एमएससी व प्री पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा भी इसी दिन 8 अगस्त को ही होगी। यह परीक्षा एग्रीकल्चर, होर्टीकल्चर, फोरेस्ट्री व होम साइंस में प्रवेश के लिए होगी।

6 शहरों में होगी परीक्षा

परीक्षा केन्द्र—-अभ्यर्थी

जयपुर– 14701

उदयपुर– 3774

बीकानेर– 3456

कोटा– 3024

जोधपुर– 1692

अजमेर– 1476

————————————-

कुल————- 28123

————————————–

जेट परीक्षा 8 अगस्त को होगी। कोविड को देखते हुए परीक्षा आयोजक विश्वविद्यालय ने तिथि में बदलाव किया, पहले परीक्षा 11 जुलाई को होनी थी।

प्रो बीआर चौधरी, कुलपति

कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर