26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता के घर से लाखों के जेवर-रुपए चोरी

- चांदी की मूर्ति, डेढ़ किलो सिक्के भी चुराए

less than 1 minute read
Google source verification
वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता के घर से लाखों के जेवर-रुपए चोरी

वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता के घर से लाखों के जेवर-रुपए चोरी

जोधपुर।
पुलिस की रात्रिकालीन गश्त को ताक पर रख चोरों ने राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत चौपासनी गांव में श्याम मनोहर नगर स्थित पोल्यूशन बोर्ड के वरिष्ठ अभियंता के सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के आभूष्ण व रुपए चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार श्याम मनोहर नगर निवासी राजेन्द्र कुमार बोड़ा जयपुर स्थित राजस्थान राज्य पोल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड में वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता हैं। गत 14 मार्च को पत्नी व मां जयपुर चले गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। 22 मार्च को पड़ोसी का पुत्र किसी काम से मकान में गया तो दरवाजा टूटा पाया। अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे।उसने अपने घर और फिर मकान मालिक व रिश्तेदारों को सूचित किया गया। रिश्तेदार मौके पर आए। जयपुर से मकान मालिक भी जोधपुर पहुंचे। कमरों के सभी तालों के साथ ही अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। उनमें रखी सोने की दो चेन, एक मंगलसूत्र, सोने की एक अंगूठी, चांदी के चार कड़े, 250 ग्राम चांदी की एक मूर्ति, पूजा कमरे में रखे डेढ़ किलो चांदी के सिक्के, चांदी के 6 प्यालै व दो गिलास, 786 नम्बर के 50 हजार रुपए, मां के डेढ़ लाख रुपए व अन्य जगह पर रखे पचास हजार रुपए गायब थे।