6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखाधड़ी का आरोपी ज्वैलर व महिला गिरफ्तार

- मासिक जमा योजना का झांसा देकर सैंकड़ों लोगों से लाखों रुपए ऐंठने का मामला  

less than 1 minute read
Google source verification
धोखाधड़ी का आरोपी ज्वैलर व महिला गिरफ्तार

धोखाधड़ी का आरोपी ज्वैलर व महिला गिरफ्तार

जोधपुर.

कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने मासिक जमा योजना का झांसा देकर सैंकड़ों लोगों से लाखों रुपए ऐंठने के बाद गायब होने वाले ज्वैलर व उसकी सहयोगी महिला को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। वारदात में शामिल अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है।
थानाधिकारी मनीष देव के अनुसार प्रकरण में कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में सेक्टर 6 जी निवासी सुंदरलाल खुड़ीवाल (36) पुत्र खेताराम मेघवाल और प्रतापनगर यूआइटी कॉलोनी निवासी कृष्णा (31) पत्नी प्रदीप सोनी को गिरफ्तार किया गया। 28 सितम्बर को भगत की कोठी निवासी अधिवक्ता सुरेश कुमार गौड़ ने 28 सितम्बर को शिवाजी ज्वैलर्स के संचालक सुंदरलाल के खिलाफ धोखाधड़ी व चिटफण्ड अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें सैंकड़ों लोगों से मासिक जमा योजना के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने मामला दर्ज कराया गया था। कार्रवाई में एएसआइ हनुवंतसिंह, साइबर यूनिट प्रभारी हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी, कांस्टेबल करनाराम, धीरज मीना व मूमल शामिल थे।

मासिक योजना के नाम पर की थी ठगी
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सुंदरलाल ने केबीएचबी में शिवाजी ज्वैलर्स नामक शोरूम लगाया था। उसने 12 व 24 माह के लिए मासिक जमा योजना शुरू की थी। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने लाखों रुपए जमा कराए थे। गत माह सुंदरलाल दुकान बंद कर गायब हो गया था। अधिवक्ता की तरफ से संयुक्त मामला दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने कराए थे बैंक खाते फ्रीज
मामला दर्ज होने के बाद फरार आरोपियों के मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल निकलवाई गई। आरोपियों के बैंक खाते भी फ्रीज कराए गए। तकनीकी व साइबर सैल की मदद से तलाश कराई गई।