21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jwellery चोरी कर बांटे, सोने की दो चेन व एक किलो चांदी की बट्टी बरामद

मकान में चोरी करने के दो और खरीदने का एक आरोपी रिमाण्ड पर

less than 1 minute read
Google source verification

माता का थान थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

माता का थान थाना पुलिस ने मदेरणा कॉलोनी के नाडी मोहल्ला में सूने मकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले में गिरफ्तार तीन युवकों से सोने की दो चेन व 950 ग्राम चांदी की बट्टी बरामद की।

थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण ने बताया कि गत 10 मार्च की रात नाडी मोहल्ला निवासी मोहम्मद आसिफ के मकान से चोरों ने लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। पुलिस ने 325 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तब चोरों की पहचान हुई थी। एएसआइ जीवनराम के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश के बाद जेवर चुराने के आरोप में उदयमंदिर आसन क्षेत्र सरकारी स्कूल के पीछे निवासी अब्दुल कलाम उर्फ बंटी उर्फ कायरा पुत्र नियाज मोहम्मद और दर्पण सिनेमा के पास निवासी अमन पुत्र नासिर हुसैन को हिरासत में लिया। इन दोनों ने चोरी कर जेवर रातानाडा सुभाष चौक निवासी मोहम्मद इरफान पुत्र अब्दुल अजीज को बेचना कबूल किया। इस पर इरफान को भी पकड़ा गया। तीनों को गिरफ्तार करने के बाद रिमाण्ड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी अमन व अब्दुल कलाम से चोरी की सोने की एक-एक चेन बरामद की गई है। वहीं, इरफान के मकान में दबिश देकर 950 ग्राम चांदी की बट्टी बरामद की गई। उसने अपने मकान में ही चांदी के आभूघ गला दिए थे। आरोपी अब्दुल कलाम के ​खिलाफ वि​भिन्न थानों में 31 एफआइआर दर्ज है। इनमें नकबजनी के 20 मामले शामिल हैं।