17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीमो सा… एक जाजम पर बैठे सीएम और कांग्रेस नेता

प्रदेश में 512 नई इंदिरा रसोइयों का लोकार्पण, सीएम प्रदेश के अलग-अलग रसाइसों के संचालकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये की बात  

2 min read
Google source verification
जीमो सा... एक जाजम पर बैठे सीएम और कांग्रेस नेता

जीमो सा... एक जाजम पर बैठे सीएम और कांग्रेस नेता

जोधपुर. प्रदेश को 512 नई इंदिरा रसोइयों को जनता को समर्पित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम जोधपुर के सोजती गेट स्थित पुराना नगर निगम परिसर के समीप हुआ। यहां नई खुली रसाेई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ विधायकों व अन्य ने नेताओं ने भोजन किया। गुणवत्ता परखी और सीख दी कि आठ रुपए में खाने के साथ सम्मान भी परोसें।
सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो जरूरतमंद यहां भोजन करने आता है, उनके स्वाभिमान का ध्यान रखना भी संचालक और उनके स्टाफ की जिम्मेदारी है। उन्होंने कोरोना काल का हवाला देते हुए कहा कि राजस्थानियों पर गर्व है, किसी को भूखा नहीं सोने दिया। प्रदेश में अब तक 7 करोड़ थाली बंट चुकी है। एक हजार रसोई होने पर 13 करोड़ 85 लाख थाली का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण ओलंपिक का जिक्र करते हुए कहा कि दादा-पोता ने साथ खेला और महिलाओं ने अपनी वेशभूषा में खेला, अब शहरों में भी नवम्बर माह में खेलों का आयोजन होगा।

रसोई संचालकों से बात
- रावतसर और सीकर में इंदिरा रसोई संचालक से बात की। उनसे अनुभव जाने।
- बीकानेर में रसोई संचालक से बात करते हुए कहा कि वहां के लोग सेवाभावी होते हैं। वहां अस्पताल में लंबे समय से निशुल्क रसोई संचालित हो रही है। उन्होंने लोगों से लम्पी से ग्रस्त गायों के लिए चारे व दवाई की व्यवस्था करने की अपील की।

किसी पार्टी के पक्ष नहीं, योजनाओं के पक्ष में
विधानसभा अध्यक्ष सी.पी जोशी ने कहा कि अभी जिस पद पर हूं, वहां से किसी पार्टी के लिए वोट अपील तो नहीं कर सकता। लेकिन सरकार जिस प्रकार की योजनाएं चला रही है, इससे जनता को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि 1980 मैं पहली बार एमएलए बना तो गहलोत सांसद बने। तब से अब के मारवाड़ में कई बदलाव आए हैं, जो कि अच्छे संकेत हैं।

गहलोत को बताया राजस्थान का गांधी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां नारे लगते हैं कि मारवाड़ का गांधी है। कम से कम सीएम गहलोत को राजस्थान का गांधी तो बनाओ। हमारे सीएम पूरे देश में छाए हैं। उन्होंने कहा कि इतनी अच्छी सरकार चल रही है, लेकिन जोधपुर पूरा आशीर्वाद नहीं दे रहा।