
अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी में पत्रिका के जेके भाटी को मिला गोल्ड मेडल
जोधपुर. जोधाणा फोटोजर्नलिस्ट सोसायटी जोधपुर की ओर से आयोजित दसवीं अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में राजस्थान पत्रिका के फोटोजर्नलिस्ट जेके भाटी व जोधपुर के युवा फोटोग्राफर हार्दिक घोष ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। सोसायटी के सचिव सर्वेश जोशी ने बताया कि फोटोग्राफी सोसायटी ऑफ अमेरिका, फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफी, ग्लोबल फोटोग्राफी यूनियन और इमेज कॉलीग सोसायटी की ओर से मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता में मोनोक्रोम, कलर, नेचर, फोटो ट्रैवल और फोटो जर्नलिज्म सेक्शन में 1600 छायाचित्र प्राप्त हुए। प्रतियोगिता की जजिंग 20 व 21 फरवरी को पूरा मोहल्ला में की गई। निर्णायक मंडल में मुंबई से सुनील मराठे, जोधपुर से वरिष्ठ फोटोग्राफर शिवजी जोशी, सर्वेश जोशी और ओमप्रकाश कल्ला थे। प्रतियोगिता के सचिव मनीष व्यास ने बताया कि भारत समेत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, हांगकांग, चीन, तुर्की, अफगानिस्तान, पोलैंड, इटली, कनाडा, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और स्विट्जरलैंड सहित विश्व के 25 देशों से 108 प्रतिभागियों ने 1600 छायाचित्रों को ऑनलाईन भेजा। जिसकी जजिंग करते हुए जोधपुर के फोटोग्राफर के अलावा भारत सहित अनेक देशों से आए कुल 122 छायाचित्रों को अवॉड्र्स के लिए चुना गया। जिसमें फोटोजर्नलिस्ट जेके भाटी को फोटो जर्नलिज्म सेक्शन में जीपीयू गोल्ड मेडल व युवा फोटोग्राफर हार्दिक घोष को कलर सेक्शन मे एफआईपी रिबन और जर्नलिज्म सेक्शन में एफआईपी गोल्ड मेडल दिया गया।
Published on:
23 Feb 2021 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
