20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

इस साल से JNVU का कला संकाय न्यू कैंपस में

Jai Narayan Vyas University- ओल्ड कैंपस का एसएमके परिसर विधि संकाय को सौंपा

Google source verification

जोधपुर . जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर स्थित एसएमके भवन में संचालित कला संकाय स्नातक की कक्षाएं नए शैक्षणिक सत्र से विवि के नया परिसर स्थित भाषा प्रकोष्ठ में लगेगी। संकाय की पूरी प्रवेश प्रक्रिया भी नया परिसर में ही संपन्न होगी। इसके बाद अब विवि के पुराना परिसर में वाणिज्य, विधि और सायंकालीन अध्ययन संस्थान ही बच गए हैं।

विवि ने पुराना परिसर स्थित एसएमके भवन को २5 मई को विधि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. चंदनबाला को सौंप दिया। कला संकाय के स्नातक कक्षाओं में सत्र 2018-19 के लिए प्रवेष प्रक्रिया नया परिसर स्थित भाषा प्रकोष्ठ में संचालित होगी। छात्र कला संकाय के स्नातक पाठ्यक्रम संबंधित समस्त सूचनाभाषा प्रकोष्ठ से प्राप्त कर सकेंगे। सत्र 2018-19 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रवेश आवेदन की हार्डकॉपी जमा करवाने एवं आगे की समस्त संबंधित प्रक्रियाएं नया परिसर में ही होगी। कला संकाय का अब पुराना परिसर से कोई नाता नहीं होगा।

गौरतलब है कि विधि संकाय के पांच वर्षीय पाठ्यक्रम की कक्षाओं के लिए पुराना परिसर में स्थान कम पड़ रहा था। तब हाईकोर्ट ने विवि को विधि संकाय की कक्षाओं का समुचित इंतजाम करने के लिए कहा। इसके बाद विवि ने यह कदम उठाते हुए कला संकाय को नया परिसर भेज दिया। गौरतलब है कि विवि के नया परिसर में अब तक कला संकाय की स्नातकोत्तर कक्षाएं ही लगती थी। अब कला की स्नातक कक्षाओं के साथ विज्ञान संकाय की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित होगी।