जोधपुर . जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने बुधवार को विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। विवि ने एमएससी मैथ्स तृतीय सेमेस्टर(सीबीसीएस), एमए (सीबीसीएस) भूगोल तृतीय सेमेस्टर, एमए (सीबीसीएस) राजनीतिक विज्ञान तृतीय सेमेस्टर, बीई (सीबीसीएएस) चतुर्थ सेमेस्टर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पुनर्मूल्यांकन, बीई (एसईएम) चतुर्थ सेमेस्टर इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, पुनर्मूल्यांकन, एमकॉल बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन तृतीय सेमेस्टर, एमबीए (टी एण्ड एच) प्रथम सेमेस्टर, मास्टर ऑफ फाइनेंशियल एनालिसिस एण्ड कंट्रोल तृतीय सेमेस्टर, एमबीए-एग्जीक्यूटिव तृतीय सेमेस्टर, बीई (एसईएम) सातवां सेमेस्टर और एमए (एसईएम) अर्थशास्त्र तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी किया गया। परिणाम विवि की वेबसाइट जेएनवीयू डोटा ईडीयू डोट इन पर भी उपलब्ध है।