जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की डिग्री और अंकतालिकाएं अब डिजीलॉकर पर उपलब्ध हो सकेंगे। नौकरी के लिए इंटरव्यू अथवा जांच के दौरान मोबाइल में डिजीलॉकर एप खोलकर विद्यार्थी अपने दस्तावेज हाथों हाथ दिखा सकेगा। विवि के कुलपति प्रो प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने गुरुवार को इसका उद्घाटन किया। फिलहाल यहां शैक्षणिक सत्र 2020 की डिग्री उपलब्ध है। धीरे-धीरे इसमें सभी वर्षों की डिग्री व अंकतालिकाएं अपलोड की जाएगी।
जेएनवीयू ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश पर राष्ट्रीय शैक्षणिक निक्षेपागार (एनएडी) पोर्टल पर अपनी डिग्री उपलब्ध करवाने का नवाचार किया है। केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय के डिजीलॉकर पोर्टल पर डिजिटल प्रारूप में जारी किए गए शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों का ऑनलाइन भंडार है। यह विद्यार्थियों को किसी भी भौतिक हस्तक्षेप के बिना कभी भी, कहीं भी अपने मूल जारीकत्र्ताओं से सीधे डिजीटल प्रारूप में प्रमाणिक दस्तावेज/प्रमाणपत्र प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता हैं। नोडल अधिकारी प्रो. प्रवीण गहलोत ने बताया कि डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध इलेक्ट्रोनिकस रिकॉर्ड सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के प्रावधानों के अनुसार वैध दस्तावेज हैं। कार्यक्रम में शहर विधायक मनीषा पंवार, लोहावट विधायक किशनाराम बिश्नोई, सिण्डीकेट सदस्य प्रो कैलाश सोडाणी, प्रो केआर गेनवा, प्रो संगीता लुंकड़ और प्रो केएल रैगर मौजूद थे।