19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएनवीयू की परीक्षाएं 21 सितम्बर से, समय सारणी जारी

jnvu news - प्रवेश पत्र 15 सितम्बर से जारी होंगे

less than 1 minute read
Google source verification
जेएनवीयू की परीक्षाएं 21 सितम्बर से, समय सारणी जारी

जेएनवीयू की परीक्षाएं 21 सितम्बर से, समय सारणी जारी

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं संभाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के कोविड-19 महामारी के कारण निरस्त की गई सभी स्नातक और स्नातकोत्तर नियमित/स्वयंपाठी/भुतपूर्व अन्तिम वर्ष परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 21 सितम्बर से शुरू होगी। विवि ने शुक्रवार को समय सारणी जारी कर दी। प्रवेश पत्र 15 सितम्बर से अपलोड कर दिए जाएंगे।

स्नातक बीए तृतीय वर्ष/ बीए ऑनर्स अन्तिम वर्ष, बीएससी तृतीय वर्ष एवं बीएससी गृह विज्ञान अन्तिम वर्ष, बीकॉम स्वयंपाठी एवं नियमित के तृतीय वर्ष, एलएलबी अन्तिम वर्ष, एमए/एमकॉम अन्तिम वर्ष की परीक्षा 21 सितम्बर से शुरू होगी। बीसीए अन्तिम वर्ष, बीकॉम ऑनर्स/बीबीए अन्तिम वर्ष, एमएससी (गणित) स्वयंपाठी अन्तिम वर्ष, बीए/बीबीए एलएलबी दशम सेमेस्टर एवं एलएलएम चतुर्थ सेमेस्टर (सीबीसीएस एण्ड बिना सीबीसीएस स्कीम वर्ष 2019), एम.बी.ए (एफ एम) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 22 सितम्बर से शुरू होगी। एम.बी.ए (एफ.एस) 18 सितम्बर से, एमबीए (सीमेट/टीएण्डएच) की परीक्षाएं 19 सितम्बर से शुरू होगी।

तीन पारियों में होगी परीक्षा, 2 घण्टे का पेपर
परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेताराम बिश्नोई ने बताया कि इन कक्षाओं की विस्तार से प्रश्नपत्रवार समय सारणी विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दी गई है। केन्द्र/राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षाएं तीन पारियों (9 से 11 बजे तक, 12 से 2 बजे तक व 3 से 5 बजे तक) आयोजित होगी। परीक्षा की समयावधि 2 घण्टे रहेगी।

इंजीनियरिंग को छोडकऱ सभी परीक्षाएं ऑफलाइन
एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में बीई को छोडकऱ सामान्य स्ट्रीम की सभी परीक्षाएं ऑफलाइन होगी। बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमकॉम और एमएससी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन शुरू होगी।