जोधपुर . जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं सम्भाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर तथा जैसलमेर जिलो के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयो के बीए एलएलबी/बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 14 मार्च से, बीबीए प्रथम वर्ष की 21 मार्च से, बीबीए द्वितीय वर्ष/ बीकॉम ऑनर्स एकाउंटिंग प्रिवियस/बीकॉम ऑनर्स बीएफ.ई फाइनल की 22 मार्च, बीबीए अन्तिम वर्ष/बी कॉम ऑनर्स एकाउटिंग फाइनल/ बीकॉम ऑनर्स बीएफ.ई प्रीवियस 23 मार्च से शुरू होगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. जैताराम विश्नोई ने बताया कि इन सभी कक्षाओं की समय सारणी ऑनलाइन जारी कर दी गई है। बीए एलएलबी/बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। शेष कक्षाओं के प्रवेश पत्र 17 मार्च की शाम तक जारी हो जाएंगे। जिन परीक्षार्थियों ने अपने परीक्षा आवेदन की हार्डकापी (प्रिन्ट कॉपी) सम्बन्धित विभाग मे जमा करवाकर ऑनलाइन प्रमाणित एवं सत्यापित करवाई है, केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किये जाएंगे।
12 मार्च तक सात गुणा परीक्षा शुल्क
प्रो. विश्नोई ने बताया कि वार्षिक पद्धति (बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष नियमित, बीए ऑनर्स व सेमेस्टर पाठ्यक्रम को छोडकर) के सभी नियमित परीक्षार्थी जो परीक्षा फ ार्म भरने से वंचित रह गए हैं वे अब भी परीक्षा आवेदन जमा करवा सकते हैं। एेसे परीक्षार्थ १२ मार्च तक सात गुणा विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।