6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएनवीयू की परीक्षाएं 9 जुलाई से, समय सारणी जारी

- जोधपुर संभाग में 111 परीक्षा केंद्र बनाए- परीक्षार्थियों को फिर से डाउनलोड करना होगा प्रवेश पत्र

less than 1 minute read
Google source verification
जेएनवीयू की परीक्षाएं 9 जुलाई से, समय सारणी जारी

जेएनवीयू की परीक्षाएं 9 जुलाई से, समय सारणी जारी

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से संबंधित संभाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों के संबद्ध महाविद्यालयों की निरस्त की गई परीक्षाएं 9 जुलाई से शुरू होंगी। परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। स्नातक और स्नातकोत्तर के नियमित/स्वयंपाठी/ भूतपूर्व अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने पूरे संभाग में 111 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षार्थियों को विवि की वेबसाइट से फिर से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने पड़ेगे। पुराने प्रवेश पत्र मान्य नहीं होंगे।

स्नातक स्वयंपाठी/नियमित एवं स्नातकोत्तर स्वयंपाठी पाठ्यक्रम के बी.कॉम तृतीय वर्ष की परीक्षा 10 जुलाई से, बी.कॉम ऑनर्स अन्तिम वर्ष एवं एम.ए./एम.कॉम/एम.एससी.(गणित) स्वयंपाठी की परीक्षा 9 जुलाई से, बी.ए. अन्तिम वर्ष/बी.ए ऑनर्स अन्तिम वर्ष/बी.सी.ए अन्तिम वर्ष की परीक्षा 15 जुलाई से, बी.एससी. अन्तिम वर्ष/बी.एससी (गृह विज्ञान) अन्तिम वर्ष/एल.एल.बी अन्तिम वर्ष की परीक्षा 16 जुलाई और बी.बी.ए अन्तिम वर्ष की परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेताराम बिश्नोई ने बताया कि इन कक्षाओं की विस्तार से प्रश्नपत्रवार समय सारणी ऑनलाइन जारी कर दी गई है।

29 से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
बी.कॉम स्वयंपाठी एवं नियमित के तृतीय वर्ष, बी.कॉम ऑनर्स अन्तिम वर्ष एवं एम.ए./एम.कॉम/एम.एससी.(गणित) स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 29 जून की शाम तक, बी.ए. अन्तिम वर्ष/बी.ए ऑनर्स अन्तिम वर्ष/बी.सी.ए अन्तिम वर्ष, बी.एससी. अन्तिम वर्ष/बी.एससी (गृह विज्ञान) अन्तिम वर्ष/एल.एल.बी अन्तिम वर्ष तथा बी.बी.ए अन्तिम वर्ष के प्रवेश पत्र 4 जुलाई की शाम तक ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे।

कहां-कितने परीक्षा केंद्र
जोधपुर सम्भाग में कुल 111 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इसमें बाड़मेर जिले मे 29, जैसलमेर मे 5, जालौर मे 31, जोधपुर में 16, जोधपुर ग्रामीण में 13 और पाली मे 17 परीक्षा केन्द्र है।