
कॉलेज छात्रों के प्रमोट के लिए 12 घण्टे में हुए 2.61 लाख ट्विट
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के सभी विवि के छात्रनेताओं की एक मंच पर आकर बगैर परीक्षा ही विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग शुक्रवार को ट्विटर टॉप ट्रेडिंग में छा गई। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 2.61 लाख छात्रों ने ट्विट किए। 'प्रमोट ऑल कॉलेज स्टूडेंट्सÓ हैशटेग दिनभर टॉप-10 के आसपास बना रहा। गौरतलब है कि प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षाएं जुलाई महीने में शुरू हो रही हैं। पहले स्नातकोत्तर व उसके बाद स्नातक की होगी। छात्र-छात्राएं समस्त कक्षाओं के विद्याार्थियों को बगैर परीक्षा लिए ही अगली कक्षा में पदोन्नत यानी प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं।
जेएनवीयू सहित प्रदेश भर के छात्र नेताओं और छात्रों ने शुक्रवार सुबह आठ बजे से परीक्षा बगैर प्रमोट की मांग को लेकर हैश टैग पर ट्विट करने शुरू किए। कुछ ही घंटों में ट्विटर हैंडल के टॉप फाइव ट्रेडिंग में आ गए। करीब पौने तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों ने ट्विट-रिट्ीवीट कर मांग का पुरजोर समर्थन जताया। कुछ छात्रों ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर भी ट्विट किए।
छात्रनेताओं का कहना था कि जिन-जिन कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करना संभव हो, उनको बिना परीक्षा प्रमोट किया जाए, जिसमें स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को गत वर्ष के मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट करने, स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को गत औसत के 10 प्रतिशत अधिक अंकों से उत्तीर्ण करने, डिजिटल क्लासेज प्रभावी संचालित करवाने, कैम्पस में नियमित सेनेटाइजेशन करवाने सहित कई मांगें रखी गई थी।
Published on:
06 Jun 2020 12:48 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
