
जेएनवीयू: प्रवेश शुल्क जमा कराने की आज अंतिम तिथि
जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (jnvu) ने प्रथम वरीयता सूची में नाम आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुल्क जमा कराने की तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी है। विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ बुधवार को अपना शुल्क जमा करवा सकेंगे। इसके बाद रिक्त रही सीटों पर दूसरी अस्थाई वरीयता सूची (cut off) जारी की जाएगी।
प्रथम वरीयता सूची में नाम आने वाले छात्र-छात्राओं को 22 जुलाई तक शुल्क जमा करवाना था लेकिन कुछ विद्यार्थी शुल्क जमा कराने से वंचित रह गए। इसको लेकर छात्रनेत्री प्रियंका सिंह नरुका के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कुलसचिव अयूब खान को ज्ञापन दिया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने वंचित रहे छात्र-छात्राओं के लिए शुल्क जमा कराने 30 व 31 जुलाई तक तिथि बढ़ा दी। इस दौरान-शारीरिक शिक्षा विभाग छात्रसंघ अध्यक्ष भुपेंद्र सिंह साकड़ा,रघुवीर बेलवा राणाजी,दुर्ग सिंह राजपुरोहित कैलाश कंवर राजपुरोहित सहित कई मौजूद थे।
एमबीए की समय सारणी जारी
विवि ने बीए बीएड/बीएससी बीएड के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। एमबीए द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी हो गई है। एमबीए द्वितीय की परीक्षा 13 अगस्त और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 6 अगस्त से शुरू होगी।
Published on:
30 Jul 2019 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
