जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को कंटीन्यूटी फार्म भरने का एक और मौका प्रदान किया है। कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (अभियांत्रिकी को छोडकर) कंटीन्यूटी फार्म सत्र 2021-22 के लिए भरने की तिथि 15 सितंबर से 21 सितंबर (विलंब शुल्क सहित) तक बढ़ा दी गई है। एलएलबी द्वितीय वर्ष और अंतिम वर्ष में पूर्व से नियमित एवं ड्रापर से नियमित विद्यार्थियों के लिए सत्र 2021-22 के लिए कंटीन्यूटी फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 सितंबर तक बढ़ाई गई है।