
जेएनवीयू में फार्मेसी व एलएलबी की परीक्षाएं 15 से
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर एवं संभाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की समय सारणी ऑनलाइन जारी कर दी गई। एमए, एमकॉम और एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी। इसके प्रवेश पत्र 7 अक्टूबर की शाम तक ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे।
बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। एनसीटीई के दिशा निर्देशों के नियमानुसार बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 21 अक्टूबर से और बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 20 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी। प्रवेश पत्र 15 अक्टूबर तक जारी होंगे।
इन परीक्षाओं की तिथियां घोषित
परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेताराम बिश्नोई ने बताया कि बी.फार्मा तृतीय सेमेस्टर, डी.फार्मा प्रथम वर्ष, एलएलबी द्वितीय वर्ष और बीएएलएलबी/बीबीए एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 से शुरू होगी। बी.फार्मा प्रथम सेमेस्टर, एलएलबी प्रथम वर्ष और बीएएलएलबी/बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से होना प्रस्तावित है। इसकी विस्तृत प्रश्न-पत्रवार समय सारणी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
Published on:
05 Oct 2020 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
