25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jai narain vyas university : प्राथमिक स्रोतों पर कार्य करना शोध की अनिवार्य शर्त

"प्राथमिक स्रोतों पर कार्य करना शोध की अनिवार्य शर्त" हिंदी विभाग में व्याख्यान एवं पुस्तक परिचर्चा में बोले डॉ. राजपुरोहित जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के हिंदी विभाग में हिंदी में शोध की दिशा पर व्याख्यान आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में टेक्सास विश्वविद्यालय, ऑस्टिन, अमेरिका के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दलपत सिंह राजपुरोहित ने हिंदी में अंतर अनुशासनात्मक शोध को बल देते हुए कहा कि हिंदी में शोध करते समय इतिहास, राजनीति समाजशास्त्र आदि अनुशासनों का तुलनात्मक अध्ययन अति आवश्यक है

less than 1 minute read
Google source verification
jai narain vyas university : प्राथमिक स्रोतों पर कार्य करना शोध की अनिवार्य शर्त

jai narain vyas university : प्राथमिक स्रोतों पर कार्य करना शोध की अनिवार्य शर्त

मुख्य वक्ता डॉ. दलपत सिंह ने दादूपंथ पर सद्य प्रकाशित पुस्तक सुंदर के स्वप्न पर विस्तार से परिचर्चा की। उन्होंने आरंभिक आधुनिकता एवं सुंदरदास की कविता एवं समाज पर प्रकाश डाला। पुस्तक के एक अध्याय काव्यशालाओं के संत पर बहुत ही गंभीर चर्चा हुई। लेखक के साथ पुस्तक चर्चा हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. महेंद्र सिंह ने की। शोधार्थियों की जिज्ञासाओं का निवारण भी लेखक ने किया। हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर महीपाल सिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्य वक्ता हमारे विभाग के ही पूर्व विद्यार्थी हैं, जो गर्व एवं हर्ष का विषय है। मुख्य अतिथि प्रोफेसर किशोरी लाल रैगर अधिष्ठाता कला संकाय, सिंडिकेट सदस्य ने कबीर की संवेदनाओं पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंडिकेट सदस्य एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष एस.के. मीणा ने संबोधित किया तथा आभार प्रकट किया। संचालन शोधार्थी विभा पारीक ने किया। सभागार में प्रोफेसर रामवीर सिंह शर्मा, प्रोफेसर सरोज कौशल, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. प्रेम सिंह, डॉ. कीर्ति माहेश्वरी, कामिनी ओझा, डॉ. विनीता चौहान, डॉ. प्रवीण कुमार, श्री प्रकाश देथा, डॉ. मीनाक्षी बोराणा, डॉ. धनंजया अमरावत डॉ.गजे सिंह राजपुरोहित, डॉ. महेंद्र पुरोहित डॉ. भगवान सिंह शेखावत डॉ. ललित पवार, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. राजेंद्र सिंह खींची, डॉ ऋषभ गहलोत, डॉ विभा भूत, श्री दशरथ सोलंकी, डॉ. अर्जुन सिंह राजपुरोहित, दीपक सिंह तथा हिंदी विभाग के बहुत से शोधार्थी विद्यार्थी तथा शहर के साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग