
जेएनवीयू: प्राइवेट छात्रों के लिए एक अक्टूबर
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय और संभाग के सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्वयंपाठी परीक्षा के लिए मंगलवार से आवेदन शुरू होंगे। परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक सत्र 2019-20 की परीक्षा में बैठने के लिए बीए, बीकॉम, एमए (बिना प्रायोगिक विषयों के), एमएससी गणित और एमकॉम के स्वयंपाठी व भूतपूर्व परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन शुरू किए गए हैं। बिना विलम्ब शुल्क से 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन शुरू होंगे। पचास रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 30 नवम्बर तक, दुगुने परीक्षा शुल्क के साथ 15 दिसम्बर और चौगुने परीक्षा शुल्क से 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
आवेदकों के लिए वेबसाइट पर विभिन्न परीक्षाओं के लिए अलग-अलग आवेदन-पत्र प्रारूप उपलब्ध करवाए गए हैं। आवेदक जिस परीक्षा में आवेदन करना चाहता है, उस परीक्षा/प्रारूप को चुनना है। ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरकर परीक्षा आवेदन-पत्र एवं शुल्क जमा करवाने का चालान का प्रिण्ट लेना होता है। अग्रेषण केन्द्र से आवेदन जांच करवाने के पश्चात् शुल्क जमा होता है। अभ्यर्थी नेट बैंकिंग से भी शुल्क जमा करा सकते हैं। आवेदक डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के जरिए भी शुल्क जमा करा सकते हैं।
Published on:
30 Sept 2019 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
