24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जेएनवीयू ने जारी किया परीक्षाओं का टाइम टेबल

jnvu news - यूनिट की बाध्यता नहीं होगी, केवल 50 प्रतिशत सवाल करने होंगे

Google source verification

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने सम्भाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की अगले महीने होने वाली परीक्षा के लिए शुक्रवार को टाइम टेबल जारी कर दिया। परीक्षा में नियमित, स्वयंपाठी, भूतपूर्व, श्रेणी अथवा प्रतिशत सुधार और पूरक विद्यार्थी बैठ सकेंगे। बीएससी, बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 5 अगस्त, बीए अंतिम वर्ष की 6 अगस्त और बीकॉम व बीबीए अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 21 अगस्त से होगी। टाइम टेबल विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अब शीघ्र ही विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने बताया कि परीक्षा समयावधि प्रति प्रश्न पत्र 1.30 घण्टा होगी। प्रश्न पत्र हल करने मे इकाई/यूनिट की बाध्यता नहीं होगी। विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र अनुपातिक रूप में 50 प्रतिशत ही हल करने होंगे। एक दिन में दो प्रश्न पत्र होंगे। आठ से दस दिन के भीतर परीक्षाएं समाप्त हो जाएगी।