
जेएनवीयू के प्रो सेंगवा लगातार तीसरी बार विश्व के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narain Vyas University) के भौतिक विज्ञान विभाग में कार्यरत प्रोफेसर डॉ आरजे सेंगवा ने विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की रैंकिंग वर्ष 2021 में स्थान बनाया है। वर्जन-3 में प्रो सेंगवा ने टॉप 1 प्रतिशत वैज्ञानिकों में स्थान हासिल किया।
अमरीका स्थित स्टेनफार्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों प्रो. जेपीए इयोनिडिस, प्रो. डब्लू बोयाक और एल्सेवियर के डॉ. जे. बास की ओर से विश्वभर के सभी क्षेत्रों के वैज्ञानिक कार्यो का सभी सम्भावित मापकों के साथ क्लाउड् कम्पयूटिंग से तुलनात्मक विश्लेषण करके टॉप 2 प्रतिशत रैकिंग 19 अक्टूबर 2021 को जारी की थी। प्रो. सेंगवा के अब तक 170 शोध पत्र विश्व के जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं, जिनका कुल साइटेशन 4609 और शोध आकलन एच-इन्डेक्स 41 है जो शोध क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने पॉलीमर नेनो कम्पोजिट्स, सोलिड पॉलीमर, इलेक्ट्रोलाइट्स फॉर लिथियम आयन बैटरीज, मिक्सड सोल्वेटस आदि क्षेत्रों में प्रभावी शोध किया है। उनके कई शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
Published on:
08 Nov 2021 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
