21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डियर जिंदगी: पैरेंट्स के प्रेशर की जकड़ में यंगस्टर्स- स्टूडेंट्स

jodhpur news jnvu news - वल्र्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे पर जेएनवीयू की ओर से कैंपेन शुरू- एक सप्ताह तक हर फैकल्टी में नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जाएगा जागरुक

2 min read
Google source verification
डियर जिंदगी: पैरेंट्स के प्रेशर की जकड़ में यंगस्टर्स- स्टूडेंट्स

डियर जिंदगी: पैरेंट्स के प्रेशर की जकड़ में यंगस्टर्स- स्टूडेंट्स

जोधपुर. लडक़ी डॉक्टर बनना चाहती है लेकिन उसे लडक़ी होने के कारण विज्ञान विषय नहीं दिलाया जाता। उधर लडक़े को जबरदस्ती आइआइटी में भेज दिया जाता है। दोनों ही पुअर परफोर्म करते हैं। पैरेंट्स का प्रेशर व एक्सपेक्टेशन उन्हें अव्वल करने पर मजबूर करती हैं। आखिर दोनों डिप्रेशन की जद में आ जाते हैं। सुसाइड के ख्याल आने लगते हैं तब जाकर पैरेंट्स की नींद खुलती है। डियर जिंदगी यह जीने के लिए है, इसे कॉम्पीटिशन और एक्सपेक्टेशन में क्यों बर्बाद कर रहे हो। यह वृत्तांत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से विवि के नया परिसर स्थित भाषा प्रकोष्ठ का है, जहां मनोविज्ञान विभाग के स्टूडेंट्स ने सुसाइड के बारे में स्टूडेंट्स व पैरेंट्स को अवेयर किया।

वल्र्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे 10 सितम्बर को मनाया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से सुसाइड प्रिवेंशन कैंपेन शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत एक सप्ताह तक कॉलेज के विभिन्न संकायों में नुक्कड़ नाटकों के जरिए सुसाइड से बचाव व काउंसलिंग का तरीका बताया जाएगा। पहले दिन सोमवार को नया परिसर स्थित भाषा प्रकोष्ठ में डियर जिंदगी नाटक का मंचन किया गया, जिसमें मनोविज्ञान विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा सुसाइड की घटनाओं के आंकड़ों को कम करने व तनावग्रस्त व्यक्ति के तनाव कम करने के मनोवैज्ञानिक उपायों को कला मंचन के द्वारा प्रदर्शित किया। मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एलएन बुनकर ने बताया कि जहा आज के समय का युवा स्ट्रेस को बर्दाश्त नहीं कर पाता है और उसी कारण वह अप्रिय घटना कर बैठता है। जहां जरूरत होती है उनकी परिस्थिति को पुन: अनुकूल करने की, जिसमें मनोवैज्ञानिकों की भूमिका बहुत उपयोगी होती है।

विभाग की सहायक आचार्य डॉ हेमलता जोशी ने बताया कि सुसाइड की अधिकांश घटनाओं में अत्यधिक मामले युवाओं के सामने आ रहे हैं। इसमें ज्यादा मामले शिक्षा क्षेत्र में हताशा व पारिवारिक कारण अत्यधिक होते हैं जहां एक ऐसे मामलों में एक मनोचिकित्सक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है जो विभाग में प्रदेश के पहले जीवन परामर्श केंद्र में भी ऐसे मामलों की काउंसलिंग व उपचार के लिए विभाग की ओर से व्यापक व्यवस्थाएं भी की गई हैं। कार्यक्रम में प्रो विमला वर्मा, डॉ. अर्पिता कक्कड ने भी विद्यार्थियों को विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया। नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थियों में मुख्य किरदार में जया, भाग्यश्री, ज्योति, पूर्वा, पूजा, दक्षिता, मनीषा, नगमा व वंदना ने भाग लिया।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग