
स्पोर्ट्स खिलाडि़यों के लिए जेएनवीयू अब लेगा विशेष परीक्षाएं
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब परीक्षा का तनाव लिए बगैर राज्य व राष्ट्रीय स्तर खेल स्पोर्ट्स में भाग ले सकेंगे। विवि प्रशासन इनके लिए आवश्कतानुसार विशेष परीक्षाओं का आयोजन करेगा। विवि की बुधवार को हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस पर सहमति बनी, लेकिन ये परीक्षाएं छात्र विशेष को लेकर ही होगी। सामान्य खेल प्रतियोगिताओं के विद्यार्थियों को इसमें लाभ नहीं दिया जाएगा।
दरअसल मामला राजस्थानी विभाग से जुड़े विद्यार्थी कपिल शर्मा का है। फरवरी 2020 में कपिल की सेमेस्टर परीक्षाएं थी और उसे बरेली में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय सेपक टकरा प्रतियोगिता में जेएनवीयू का प्रतिनिधित्व करना था लेकिन विवि प्रशासन ने परीक्षा को आगे-पीछे सरकाने से मना कर दिया। तब कपिल ने यह मामला राज्य सरकार के समक्ष रखा। राज्य सरकार ने जेएनवीयू प्रशासन को एक पत्र भेजकर खिलाडिय़ों के प्रति नरम रुख अपनाने के निर्देश दिए। राज्य सरकार का यह पत्र एकेडमी काउंसिल की बैठक में रखा गया, जिसके बाद छात्र विशेष के अनुसार उसकी परीक्षाएं प्रतियोगिता से पहले या बाद में करवाने की बात कही गई।
Published on:
29 Jan 2021 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
