21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में पुलिस को मिली ‘तीसरी आंख’ : शहर में अपराध कर बच निकलना होगा मुश्किल

- अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर शुरू- शहर में लगने वाले आठ सौ कैमरों से सेंटर में मॉनिटरिंग

2 min read
Google source verification
Jodhpur,Jaipur,Jaipur News,Udaipur,CCTV cameras,Jodhpur Hindi news,jodhpur latest news,jodhpur police,jaipur police,jodhpur police commisionerate,

जोधपुर में पुलिस को मिली 'तीसरी आंख' : शहर में अपराध कर बच निकलना होगा मुश्किल


- सोशल मीडिया में शहर के प्रत्येक विषय को लेकर होने वाली हलचल पर भी है नजर
- 100 नम्बर पर शिकायत मिलने के एक मिनट के भीतर संबंधित थाने की पीसीआर तक पहुंचेगी सूचना


जोधपुर . राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर सूर्यनगरी का कोना-कोना जल्द ही पुलिस की 'तीसरी नजर' यानि कैमरे की निगाह में होने जा रहा है। प्रथम चरण में आठ सौ सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इनमें से 155 कैमरे न सिर्फ लग चुके हैं, बल्कि उन्होंने कार्य भी शुरू कर दिया है। इन कैमरों की मॉनिटरिंग सूचना केन्द्र परिसर में नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर से शुरू हो चुकी है, जहां एक ही इमारत में न सिर्फ वीडियो सर्विलांस सिस्टम है। साथ ही सभी वाहनों का डाटा सेंटर, डायल 100 सिस्टम, फॉरेंसिक इंवेस्टिगेशन लैब एक ही इमारत में मौजूद हैं।
सेंटर की शुरूआत से किसी भी वारदात या हादसे के बाद फरार बदमाशों को पकडऩा बहुत आसान हो जाएगा। सेंटर तीन शिफ्ट में प्रत्येक में चालीस जवान सेंटर कार्य कर सकेंगे। जिला कलक्टर डॉ रवि सुरपुर ने मंगलवार को अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर में पत्रकार वार्ता में सेंटर से होने वाले फायदों व अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में सहायक होने की जानकारी दी। शहर में लगने वाले आठ सौ कैमरों की क्वालिटी इतनी बेहतरीन है कि कैमरों को जूम करने पर हाथ घड़ी में सैकण्ड के सुई तक स्पष्ट नजर आ सकेगी। कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद जालोरी गेट पर भाजपा के जश्न पर सेंटर से नजर रखी जा रही थी। 360 डिग्री कैमरे व दुकान के अंदर तक नजर जालोरी गेट व अन्य प्रमुख चौराहों पर लगे कैमरे 360 डिग्री तक घूम सकते हैं। इनको तीन सौ मीटर तक जूम किया जा सकता है। यानि किसी भी दुकान के अंदर तक नजर रखी जा सकती है।


सेंटर में मौजूद सुविधाओं पर एक नजर
- वीडियो सर्विलांस सिस्टम
- डायल 100 सिस्टम
- फॉरेंसिक इंवेस्टिगेशन लैब
- इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
- ज्योग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम
- व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम
- वीडियो विश्लेषण
- डाटा सेंटर हाथ घड़ी के सैंकण्ड वाली सुई तक पर नजर