17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर : कैसे जुड़ेगी राहें जब खुद टूट रहे हैं चौराहे….

- प्रशासन नहीं ले रहा क्षतिग्रस्त चौराहोंं की सुध- अनदेखी के कारण अव्यवस्थाओं का आलम

3 min read
Google source verification
Jodhpur,administration,hindi news,city news,Jodhpur Hindi news,basni area,

बासनी (जोधपुर).
जिस प्रकार किसी गांव की सुंदरता की साख वहां के खेत व उनकी चारदिवारी देती है ,ठीक वैसे ही शहर का सौन्दर्य वहां की इमारतों व चौराहों से झलकता है। सूर्यनगरी की ऐतिहासिक विरासत व संस्कृति लोगों को भले ही आकर्षित करे लेकिन शहर में प्रवेश करते ही यहां के चौराहे दूसरी ही बेहाली पेश करते नजर आते हंै। शहर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के इन खस्ताहाल चौराहों पर पाली, बाड़मेर, जैसलमेर सहित कई पर्यटकों की नजर पड़ती है। ऐसे में प्रशासन भले ही स्वच्छता व सौन्दर्यता के लोग लुभावन दावे करता हो लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर नजर आती है। कई महिनों से दुर्घटनाओं की चपेटों व प्रशासन की अनदेखी के कारण ये चौराहे अपनी सुन्दरता खोते जा रहे हैं। एक ओर ये चौराहे बढ़ते अतिक्रमण की मार झेल रहे हंै वहीं दूसरी ओर क्षतिग्रस्त फुटपाथ भी इनकी सौन्दर्यता को बिगाड़ रहे है।

डीपीएस चौराहा- धूल फांक रहे फव्वारे, खो गई सुन्दरता
बाइपास रोड स्थित डीपीएस चौराहा पिछले कई महिनों से बदहाली के आंसू बहा रहा है। यहां रोशनी के लिए लगी लाइटें टूटी हुई हैं तो कुछ के बल्ब ही गायब हैं। बंद पड़े फव्वारों के साथ पानी स्टोरेज के लिए नियत स्थान भी धूल फांक रहा है। यहां पड़ी डिस्पोजल व पॉलिथीन देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पिछले कई महिनों से साफ सफाई नहीं हुई है। चौराहे पर विज्ञापनों के लिए लगाए पोल टूटने सहित अन्य अव्यवस्थाओं के कारण यह चौराहा बदहाल स्थिति में है।

सांगरिया चौराहा- रोड लाइटें बंद, आए दिन हो रहे हादसे
पिछले कुछ महिनों से इस सड़क पर हो रहे हादसों व दुर्घटनाओं के बावजूद भी प्रशासन इस चौराहे ही ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है। यहां अव्यवस्थाओं व लंबे समय से ट्रैफिक लाइट के बंद रहने के कारण यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। सड़क के पास फुटपाथ भी टूटकर बिखरने के कगार पर है। फुटपाथ पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है जिससे वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

झालामण्ड चौराहा- टूटने से हो रहा क्षतिग्रस्त, आवारा पशुओं का जमावड़ा
पाली रोड से शहर में प्रवेश करते समय झालामण्ड चौराहा भी अन्य चौराहों की तरह क्षतिग्रस्त स्थिति में ही है। कुछ माह पहले दिखावटी तौर पर गमले आदि लगाकर चौराहे की सुन्दरता के कसीदे गढ़े जा रहे हों लेकिन अब यहां की अव्यवस्थाएं लोगों के सामने है। इस चौराहे पर अक्सर आवारा पशुओं व शराबियों का जमावड़ा रहता है। कई बार तो दिनदहाड़े लोगों को जुआं खेलते हुए भी देखा जाता है। चौराहे का सौन्दर्य बढ़ाना तो दूर जिम्मेदार इसकी समय पर साफ-सफाई भी नहीं करवा पा रहे हैं।

बारहवीं रोड चौराहा- पसर रही गंदगी, अतिक्रमण से आमजन परेशान
नियमित साफ-सफाई नहीं होने से यह चौराहा दिनों-दिनों बदहाल होता नजर आ रहा है। सफाई के अभाव में यहां बाबा रामदेव मंदिर के पास गंदा पानी फैला रहता है, जिससे दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी के कारण सड़क भी आए दिन खस्ताहाल हो रही है जिसे प्रशासन पेचवर्क कर खानापूर्ति कर रहा है। वहीं चौराहे के पास दुकानदारों ने अतिक्रमण कर फुटपाथ पर ही बैंचे रख दी है।

हर चौराहा अतिक्रमण व विज्ञापनों की जद में
शहर के कई चौराहे अतिक्रमण की मार झेल रहे हैं। चौराहों पर दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वालों के लिए जगह ही नहीं बची है। वहीं चौराहों को विज्ञापनों व पोस्टरों ने भी बदसूरत कर दिया है। चौराहों के आसपास नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी पसरी रहती है। ऐसे में यदि इन चौराहों की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में इन चौराहों के जमींदोज होने में समय नहीं लगेगा।