वीडियो : गौतम उडेलिया/जोधपुर. नागौर हाइवे मार्ग स्थित कृषि विश्वविद्यालय के बाहर सोमवार को विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। यहां विद्यार्थियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जाहिर किया। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें परीक्षा में बैठने से रोका जा रहा है। इसपर विवि प्रशासन ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने के चलते उन्हें परीक्षा में बैठने से रोका गया है। इसको लेकर देर तक विवि प्रशासन और विद्यार्थियों के बीच समझाइश चलती रही।