14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इंदौर की सोनम के बाद अब जोधपुर की दुल्हन का कांड, दूल्हा बोला – मैंने तो उससे सच्चा प्यार किया था…

Jodhpur Crime News: शादी के बाद युवती ने नए कपड़े लेने की बात की। युवक ने बिना संदेह के उसे बाइक पर बैठाया और बाजार की ओर निकल पड़ा।

wedding demo pic

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार और भरोसे की कीमत एक युवक को अपनी इज्जत और जमापूंजी खोकर चुकानी पड़ी। यह घटना न सिर्फ धोखा है, बल्कि एक सोची-समझी स्कैम स्कीम का हिस्सा भी लगती है, जिसमें मासूम लोग फंसाए जा रहे हैं।

युवक ने शादी के लिए जीवनसाथी की तलाश में एक युवती से संपर्क किया और दोनों ने आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। युवक को भरोसा था कि उसे उसकी पसंद की दुल्हन मिल गई है और वह नई जिंदगी की शुरुआत कर चुका है। लेकिन इस रिश्ते की हकीकत कुछ और ही निकली।

यह भी पढ़ें: 5 राज्यों में बीवियों का खूनी खेल! राजस्थान, यूपी, बिहार में कत्ल पर कत्ल… आंकड़ा हिला देगा, ये राज्य निकला नंबर वन

शादी के बाद युवती ने नए कपड़े लेने की बात की। युवक ने बिना संदेह के उसे बाइक पर बैठाया और बाजार की ओर निकल पड़ा। लेकिन जैसे ही वह रास्ते में पेट्रोल पंप पर बाइक से उतरा, युवती मौका देखकर एक दूसरी बाइक पर सवार होकर किसी युवक के साथ फरार हो गई। वह उस वक्त शादी के जेवरों में थी, जिसमें करीब 5 तोला सोना था।

घबराए युवक ने फोन मिलाया तो दूसरी तरफ से जो जवाब आया, उसने उसके होश उड़ा दिए। दुल्हन ने सीधा कहा, "ये हमारा धंधा है, अब तेरी कटिंग हो गई।" पीड़ित युवक ने अब थाने में शिकायत दी है और ठगी गई रकम व सम्मान की भरपाई की गुहार लगाई है। यह मामला उन तमाम लोगों के लिए सबक है जो भावनाओं में बहकर जल्दबाजी में जीवनसाथी चुन लेते हैं। शादी जैसे पवित्र रिश्ते को शिकार बना कर चलाए जा रहे इस ‘कटिंग बिजनेस’ के जाल से सावधान रहना अब बेहद जरूरी है।