
श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में जोधपुर बंद के आह्वान के तहत बुधवार सुबह बाजार बंद रहे। वहीं जगह-जगह समर्थक सड़कों पर उतर आए और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
बता दें कि समर्थक सुबह ही नई सड़क क्षेत्र में पहुंच गए, जहां उन्होंने टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की। शहर में कई जगह रास्ते जाम कर दिए। इसके बाद कुछ समर्थक जोधपुर रेलवे स्टेशन भी पहुंच गया। यहां गुस्साए समर्थकों ने मुख्यद्वार पर कांच का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद इन्होंने रेलवे ट्रेक पर जमकर जमकर नारेबाजी की। गनीमत यह रही कि उस वक्त कोई ट्रेन नहीं आई। वरना हादसा हो सकता था। बंद का जोधपुर में व्यापक असर दिखा। घंटाघर, नई सड़क, सरदारपुरा, पावटा सहित अन्य क्षेत्रों में बाजार बंद रहे। बंद का व्यापारी सहित अन्य का समर्थन मिला। कलेक्ट्रेट के सामने भी जमकर प्रदर्शन किया गया। जहां पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इसके बाद एडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
उल्लेखनीय है कि जयपुर के श्यामनगर इलाके में गोगामेड़ी की बदमाशों ने उनके घर में घुसकर गोली मारकर मंगलवार को हत्या कर दी थी। इसके बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजस्थान बंद का आह्वान किया था।
आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं उन्हें फांसी की सजा देने की मांग को लेकर धरना भी दिया। राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा है कि उनकी तीन प्रमुख मांगे हैं, जिनमें इस मामले की जांच एनआईए से कराने, आरोपियों का इनकाउंटर करने एवं गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं देने के मामले की उच्च न्यायालय के जज से जांच शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं होता तब तक हम राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को शपथ नहीं लेने देंगे।
Updated on:
06 Dec 2023 04:03 pm
Published on:
06 Dec 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
