scriptRailway Alert: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने 27 दिसंबर तक इस ट्रेन को किया रद्द | Jodhpur Bhopal Express train canceled from today till 27th December | Patrika News
जोधपुर

Railway Alert: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने 27 दिसंबर तक इस ट्रेन को किया रद्द

Railway Alert: जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस शनिवार से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी। जोधपुर रेल मण्डल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मण्डल के डेगाना-फुलेरा रेलमार्ग पर गोविंदी मारवाड़-फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण के तहत प्री नॉन व नॉन इंटर लॉकिंग कार्य व फुलेरा जंक्शन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाना है।

जोधपुरDec 09, 2023 / 10:21 am

Rakesh Mishra

jodhpur_bhopal_express_train.jpg
जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस शनिवार से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी। जोधपुर रेल मण्डल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मण्डल के डेगाना-फुलेरा रेलमार्ग पर गोविंदी मारवाड़-फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण के तहत प्री नॉन व नॉन इंटर लॉकिंग कार्य व फुलेरा जंक्शन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाना है। इसके कारण गाड़ी संख्या 14813-14 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जोधपुर से 9 दिसंबर से 27 दिसंबर तथा भोपाल से 10 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 19-19 फेरे निरस्त रहेगी।
यहां के यात्री रखें ध्यान : ट्रेन जोधपुर, पीपाड़ रोड, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन, नावां सिटी, सांभर लेक, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुर, वनस्थली निवाई, चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, अटरू, गुना, बीना, विदिशा के रास्ते भोपाल जाती है।
यह भी पढ़ें

Cyclone Michaung: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘मिचोंग’ का दिखा असर, रेलवे ने लिया इतना बड़ा फैसला

वहीं जैसलमेर-फलोदी-बीकानेर रेल सेवा का संचालन 11 दिसम्बर को एक दिन के लिए मेड़तारोड-फुलेरा के बजाए चुरू-सीकर के रास्ते होगा। रेलवे ने यह यातायात व्यवस्था गोविंदी मारवाड़ -फुलेरा रेल खंड पर प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण किया है। गौरतलब है कि ट्रेन संख्यां 12467/12468, जैसलमेर-फलोदी-जयपुर-जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट 11 दिसंबर को आवागमन में बीकानेर-मेड़ता रोड-फुलेरा के स्थान पर बीकानेर-चुरू-सीकर के रास्ते संचालित की जाएगी और इस दौरान यह ट्रेन चुरू, सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News/ Jodhpur / Railway Alert: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने 27 दिसंबर तक इस ट्रेन को किया रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो