
जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस शनिवार से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी। जोधपुर रेल मण्डल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मण्डल के डेगाना-फुलेरा रेलमार्ग पर गोविंदी मारवाड़-फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण के तहत प्री नॉन व नॉन इंटर लॉकिंग कार्य व फुलेरा जंक्शन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाना है। इसके कारण गाड़ी संख्या 14813-14 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जोधपुर से 9 दिसंबर से 27 दिसंबर तथा भोपाल से 10 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 19-19 फेरे निरस्त रहेगी।
यहां के यात्री रखें ध्यान : ट्रेन जोधपुर, पीपाड़ रोड, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन, नावां सिटी, सांभर लेक, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुर, वनस्थली निवाई, चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, अटरू, गुना, बीना, विदिशा के रास्ते भोपाल जाती है।
वहीं जैसलमेर-फलोदी-बीकानेर रेल सेवा का संचालन 11 दिसम्बर को एक दिन के लिए मेड़तारोड-फुलेरा के बजाए चुरू-सीकर के रास्ते होगा। रेलवे ने यह यातायात व्यवस्था गोविंदी मारवाड़ -फुलेरा रेल खंड पर प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण किया है। गौरतलब है कि ट्रेन संख्यां 12467/12468, जैसलमेर-फलोदी-जयपुर-जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट 11 दिसंबर को आवागमन में बीकानेर-मेड़ता रोड-फुलेरा के स्थान पर बीकानेर-चुरू-सीकर के रास्ते संचालित की जाएगी और इस दौरान यह ट्रेन चुरू, सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Published on:
09 Dec 2023 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
