
विकास चौधरी/जोधपुर. एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर केन्द्रीय कारागार जोधपुर अभी तक सुरक्षित स्थिति में है। जेल में दो सौ से अधिक जेल अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा वृद्धावस्था वाले साठ बंदियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
साठ वर्ष से ऊपर व हल्के बीमार की जांच
जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी का कहना है कि जेल में सारे स्टाफ, चिकित्साकर्मियों की कोविड-19 जांच कराई जा गई है। साठ वर्ष से अधिक आयु वाले 70 बंदी व कैदियों के अलवा हल्के बुखार व खांसी जुकाम वाले बंदियों की भी ऐहतियात के तौर पर जांच कराई गई। बहुचर्चित भंवरीदेवी प्रकरण के आरोपी और सजा काट रहा आसाराम की जांच भी कराई जा चुकी है। फिलहाल कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया।
महिला जेल में चौदह दिन क्वॉरंटीन
जेल प्रशासन ने नए बंदियों के लिए महिला जेल को खाली करवाकर क्वॉरंटीन सैल बनाया है। कोविड-19 जांच रिपोर्ट में नेगेटिव आने के बाद जेल में लाए जाने वाले बंदियों को चौदह दिन तक इस सैल में क्वॉरंटीन रखा जा रहा है। उसके बाद ही उन्हें मुख्य जेल में रखा जाता है।
Updated on:
08 Jun 2020 02:03 pm
Published on:
08 Jun 2020 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
